यदि आप बढ़ते वजन से परेशान हैं, तो महिलाओं के लिए डायट चार्ट फॉलो करने के साथ ही रोज एक्सरसाइज पर भी ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है जितना डायट चार्ट पर। अच्छी एक्सरसाइज, बेहतर वेट लॉस डायट चार्ट और अच्छी नींद के माध्यम से ही आप अपने लक्ष्य को पा सकेंगी।
खुद के लिए बनाएं कुछ हेल्दी
आपका भोजन तभी हेल्दी और पौष्टिक हो सकता है, जब आप उसे सही मात्रा में खुद से ही बनाएंगी। महिलाओं के लिए डायट चार्ट बनाने के बाद तभी फॉलो हो सकता है जब वे अपने डायट चार्ट के अनुसार खाना बनाएं। साथ ही आप अपने द्वारा ली जा रही कैलोरी को भी कंट्रोल कर सकती हैं।
ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
सौ बीमारियों की एक दवा है पानी। वजन संतुलित रखने के लिए महिलाओं के लिए डायट चार्ट को फॉलो करने के साथ ही खूब पानी पीने की आदत डालें। 24 घंटे में 2 से 3 लीटर पानी पिएं। आपको इससे वजन घटाने में बहुत हद तक मदद मिलेगी।
खाने में प्रोबायोटिक्स को करें शामिल
महिलाओं के लिए डायट चार्ट को फालो करते समय उसमें प्रोबायोटिक्स की मात्रा को जरूर शामिल करें। प्रोबायोटिक्स एक प्रकार के गुड बैक्टीरिया होते हैं, जो आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं और फैट हॉर्मोंस को कम करते हैं। कुछ रिसर्च के मुताबिक दही में पाए जाने वाला लैक्टोबेसिलस गैसेरी एक प्रोबायोटिक बैक्टीरिया है, जो शरीर में मौजूद फैट्स को कम करने में मददगार है।
और पढ़ें : सर्दियों में इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने के लिए कैसा होना चाहिए हमारा खानपान?
छोटे बर्तन में खाने से होगा वेट लॉस
महिलाओं के लिए डायट चार्ट तो दिए जाते हैं, लेकिन उन्हें शिकायत रहती है कि वजन फिर भी नहीं घट रहा है। इसलिए आप जब भी खाने बैठें तो अपने बर्तनों का चुनाव छोटा कर लें। कहने का मतलब यह है कि आप खाना खाने के लिए छोटे प्लेट्स, कटोरियां और कप का इस्तेमाल करें। इससे महिलाओं के लिए डायट चार्ट को फॉलो करना आसान हो जाएगा। अगर आप ज्यादा बड़े बर्तन लेंगी तो ज्यादा खाना खा सकती हैं। इसलिए छोटा बर्तन रहेगा तो आप नियंत्रित मात्रा में ही खाएंगी।
और पढ़ें : महिलाएं वर्कआउट रूटीन में जरूर शामिल करें ये 5 बेस्ट अपर बॉडी एक्सरसाइज
डिनर से ज्यादा ब्रेकफास्ट पर दें ध्यान
महिलाओं के लिए डायट चार्ट को फॉलो करते समय आपको अपने मील्स का ध्यान रखना होगा। रिपोर्ट्स बताते हैं कि ब्रेकफास्ट में ज्यादा और डिनर में कम कैलोरी लेने से आप जल्दी वेट लॉस कर सकते हैं। इसके लिए आप नाश्ते में ही ज्यादा कैलोरी को लेने की कोशिश करें। वहीं, रात में बहुत हल्का और कम कैलोरी का सेवन करें।
डिनर और ब्रेकफास्ट में रखें 12 घंटे से ज्यादा का अंतर
महिलाओं के लिए डायट चार्ट के अनुसार आप अपने डिनर और ब्रेकफास्ट में लगभग 12 घंटे का अतर रखें। ऐसा करने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहेगा। साथ ही आपका वजन भी घटेगा।
महिलाओं के लिए डायट चार्ट के साथ वर्कआउट भी बेहद जरूरी
वेट लॉस डायट चार्ट को फॉलो करते हुए अगर आप रोजाना वर्कआउट करते हैं तो और जल्दी वजन घटेगा। इसलिए आप कोशिश करें कि साइकलिंग, वॉकिंग, जॉगिंग आदि करें। साथ ही प्लैंक्स, स्क्वैट्स, पुशअप्स आदि करने से ज्यादा फायदा होगा।
और पढ़ें : अपर बॉडी में कसाव के लिए महिलाएं अपनाएं ये व्यायाम
ये चीजें जरूर खाएं
सब्जियां : हरी पत्तेदार सब्जियां, टमाटर, बैंगन, सरसों का साग, प्याज, फूलगोभी, पत्तागोभी, मशरूम, करेला आदि सब्जियां खाने से वेट लॉस होता है।
दाल : मूंग दाल, काला चना, सेम के बीज, लोबिया, मसूर दाल, राजमा और अन्य दालें आपके महिलाओं के लिए डायट चार्ट में चार चांद लगा सकती हैं।
फल : महिलाओं के लिए डायट में मौसमी फल को शामिल करना बहुत जरूरी है। इसलिए आप मौसमी फलों का अधिक से अधिक सेवन करें। महिलाओं के लिए डायट चार्ट में पपीता, आम, अनार, अमरूद, संतरा, इमली, लीची, सेब, सीताफल, केला, आड़ू, तरबूज, खरबूज आदि फलों को जोड़ लें।
जड़ें : कुछ सब्जियों की जड़े खाने से भी वेट लॉस होता है। इसलिए महिलाओं के लिए डायट चार्ट में इन्हें जरूर शामिल करें। आलू, गाजर, स्वीट पोटैटो या शकरकंद, शलजम, चुकंदर, सूरन या जिमीकंद
और पढ़ें : जिमिंग ही नहीं सीढ़ियां चढ़ने से भी होता है वेट लॉस
नट्स और बीज : कद्दू का बीज, सीसम बीज,काजू, बादाम, मूंगफली, पिस्ता, तरबूजे का बीज को अपने वेट लॉस डायट चार्ट का हिस्सा बनाएं।
अनाज : ब्राउन राइस, बासमती राइस, किनोवा, मक्का, बाजरा, बकव्हीट, जौ आदि खाएं।
डेयरी : चीज, दही, दूध, घी आदि की एक नियमित मात्रा लेने से आप वेट लॉस कर सकते हैं।
मसाले और हर्ब्स :अदरक, लहसुन,धनिया, दालचीनी, जीरा, हल्दी, काली मिर्च, मेथी, तुलसी और सब्जा बीज आदि का सेवन करने से आपके वेट लॉस में मददगार होगा।
फैट्स : मोटापा तब होता है, जब आप बैड फैट्स लेते हैं। इसलिए महिलाओं के लिए डायट चार्ट में गुड फैट्स को शामिल करें। जैसे- कोकोनट मिल्क, एवोकैडो, कोकोनट ऑयल, सरसों का तेल, ऑलिव ऑयल, मूंगफली का तेल, सीसम ऑयल, घी का सेवन कर सकती हैं।
नए संशोधन की डॉ. शरयु माकणीकर द्वारा समीक्षा
अगर आप महिलाओं के लिए डायट से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
अगर आप वजन कम करने के लिए कीटो डायट फॉलो करने जा रही हैं, तो इस क्विज को जरूर खेलें