सर्दी का मौसम ज्यादातर सभी लोगों को पसंद होता है, क्योंकि गर्मी की तेज धूप से सबकी हालत खराब हो जाती है। सर्दी का मौसम अपने साथ ठंडक तो लाता है,लेकिन इस मौसम में बच्चों को थोड़ा एक्ट्रा केयर करनी की जरूरत पड़ती है। विशेष रूप से स्किन केयर करना माता-पिता के लिए एक बड़ा चैलेंज बन जाता है। वैसे तो सर्द हवाओं से बड़ों की स्किन को ही बचाना मुश्किल होता है और बच्चों की स्किन तो बड़ों से भी पांच गुना ज्यादा नाजुक होती है। इस लेख में हम आपको सर्दियों में बच्चों की स्किन केयर को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने से जुड़ी जानकारी देंगे।