बेबी कितने समय तक उपयोग कर सकता है (How long can baby use it)
शिशु के लिए स्लीप सैक खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इस प्रोडक्ट की एज रेंज क्या है? कुछ स्लीप सैक (Sleep sack) जिनमें बच्चे की बाहों को नीचे की ओर रखना शामिल हैं, केवल तब तक उपयोग के लिए हैं जब तक कि बच्चा लुढ़कना ना सीख जाए। इसलिए इनका उपयोग 4 महीने तक चरणबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए। वहीं कुछ स्लीप सैक में बेबी के हाथों को बाहर रख सकते हैं। इसलिए शिशु के अनुसार इनका चयन करें।
मटेरियल (Sleep sacks material)
स्लीप सैक कई स्टाइल्स और मटेरियल में आते हैं इसलिए इनका चुनाव करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप सीजन के अनुसार फैब्रिक का चयन करें। सिंथेटिक मटेरियल जैसे कि पोलिएस्टर को अवॉइड करें। जो कि हीट को ट्रेप करके ओवरहीटिंग का कारण बनता है।
साइज का भी रखें ध्यान (Size should be consider)

कुछ बियरेबल ब्लैंकेट्स बढ़ते बच्चों की साइज के हिसाब से एडजस्ट किए जा सकते हैं वहीं कुछ एक सेट साइज में आते हैं। इसलिए बच्चे के हिसाब से यही साइज चुनें। स्लीप सैक बच्चे के लिए ना तो बहुत ढीला होना चाहिए और ना ही बहुत टाइट। बच्चे इसमें सहज रूप से रह सके इसका ध्यान रखें। इसके साथ ही बच्चे के सही स्टाइल का ब्लैंकेट चुनें। जिसमें जिपर से लेकर बटन तक के स्टाइल उपलब्ध हैं। जिप वाला स्लीप सैक (Sleep sack) चुनना सही ऑप्शन हो सकता है क्योंकि ये आसानी खुल जाता है।
और पढ़ें: चाइल्ड स्लीप और मेंटल हेल्थ : जानिए बच्चे की उम्र के अनुसार कितनी नींद है जरूरी
ध्यान रखें
वैसे तो स्वैडलिंग बच्चों के लिए सेफ मानी जाती है, लेकिन बच्चे को किसी प्रकार की परेशानी है या डॉक्टर ने उसको लेकर किसी प्रकार के निर्देश दिए हैं तो डॉक्टर की सलाह के बिना स्लीप सैक का उपयोग ना करें। साथ अगर सेक के उपयोग के बाद बच्चे को किसी प्रकार की तकलीफ हो रही है जैसे कि अधिक पसीना, बैचेनी या लगातार रोना तो उसे इस प्रोडक्ट्स में से निकाल लें। हो सकता है कि यह बच्चे को सूट न कर रहा हो।
और पढ़ें: क्या बच्चे बहुत ज्यादा सो सकते हैं? बच्चे के अच्छे स्लीप पैटर्न के लिए अपनाएं इन टिप्स को…
उम्मीद करते हैं कि आपको स्लीप सैक (Sleep sack) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।