क्रूजिंग (Cruising)
वॉकिंग से पहले की स्टेज को क्रूजिंग कहा जाता है, इसका अर्थ है कि आपका शिशु किसी चीज का सहारा लेकर चलना शुरू करता है। यह इस बात का संकेत है कि आपका बच्चा चलने के लिए तैयार है। शिशु चलना कब शुरू करते हैं (When do babies start walking), इस बारे में जानने के साथ ही अब जानते हैं उन लक्षणों के बारे में, जिनसे पता चलता है कि आपका शिशु अब चलने के लिए तैयार है।
और पढ़ें: Baby Vaccine Scheduler: बच्चे के टीकाकरण पर नजर रखने के लिए बेबी वैक्सीन शेड्यूलर कैसे करता है मदद?
शिशु चलने के लिए तैयार है, क्या हैं इसके लक्षण?
अगर आपका शिशु ऊपर बताई स्टेजेज में से एक या अधिक स्टेजेज तक पहुंच गया है, तो वो जल्दी ही वो चलना शुरू कर देगा। अगर आपका शिशु अच्छे से बैलेंस बनाने और अधिक देर तक खड़ा होने सक्षम होता है तो इसका अर्थ है कि आपका शिशु कुछ ही दिनों में चलने लगेगा। यदि आपका शिशु स्लीप रिग्रेशन (Sleep regression) से गुजर रहा है, तो भी यह एक संकेत है कि आपका शिशु वॉक शुरू करने के करीब है। नौ से बारह महीनों के होने पर शिशु में निम्नलिखित लक्षण दिखाई देने पर यह इस बात के लक्षण हैं कि आपका शिशु चलने के लिए पूरी तरह से रेडी है:
यह तो थी जानकारी शिशु चलना कब शुरू करते हैं (When do babies start walking), इस बारे में। अब जानते हैं कि शिशु में वॉकिंग स्किल्स कैसे डेवलप होते हैं?

और पढ़ें: शिशु के लिए पहले फंक्शन “बेबी शावर” में कौन से गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं?
शिशु वॉकिंग स्किल्स कैसे डेवलप करते हैं?