आपका शिशु बैलेंस, कोऑर्डिनेशन, स्टैंडिंग-अप और एक पैर से दूसरे पैर तक अपने शरीर के वजन को सपोर्ट करने जैसी कई स्किल्स डेवलप करेगा। इनसे शिशु चलना शुरू करने में सक्षम होगा। अपने शिशु को चलते देखना, ऐसा अनुभव है जिसे आप कभी भूल नहीं सकते। जब शिशु चलना शुरू करता है, तो कई बिग माइलस्टोन्स इसमें शामिल हो सकते हैं, जैसे:
- 6 महीने: छह महीने का शिशु खुद से बैठना शुरू कर देता है।
- 6-9 महीने: इस उम्र में बच्चा क्रॉलिंग करना शुरू करता है।
- 9 महीने: नौ महीने में शिशु किसी कुर्सी, टेबल या फर्नीचर आदि के सहारे खड़ा होना शुरू कर देता है।
- 9-12 महीने: इस उम्र में शिशु किसी चीज या फर्नीचर को पकड़ कर पूरे घर को एक्सप्लोर करने में सक्षम होता है।
- 11-13 महीने: एक साल का होने तक या इसके बाद शिशु खुद से खड़ा होना और चलना शुरू कर देता है।
लेकिन, इस बात का ध्यान रखें कि हर बच्चा अलग होता है। ऐसे में अगर आपका बच्चा ऊपर बताई स्टेजेज से पहले या बाद में क्रॉल करना या चलना शुरू करता है, तो यह पूरी तरह से सामान्य है। लेकिन, यह बहुत अधिक लेट हो रहा है, तो डॉक्टर की सलाह लें। लेट वॉकर्स के लिए यह कुछ चेतावनी भरे लक्षण हो सकते हैं:
- आपका शिशु किसी की सपोर्ट के बाद किसी भी डायरेक्शन में रोल ओवर या बैठ न रहा हो।
- शिशु अपनी टांगों पर वजन न ड़ाल रहा हो
- अगर आपका बच्चा बोलने की कोशिश न करें
- शिशु की किसी भी तरह की गेम्स में इंटरेस्ट न ले जैसे पीकाबू
इसके अलावा कुछ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, जिन्हें लेकर आप चिंतित हो सकते हैं। शिशु चलना कब शुरू करते हैं (When do babies start walking), के साथ ही यह जानकारी होना भी जरूरी है। अब जानते हैं कि आप अपने शिशु की चलने में कैसे सहायता कर सकते हैं?
और पढ़ें: Tummy Time: आप बेबी का टमी टाइम इग्नोर तो नहीं कर रहीं? जानिए क्यों है जरूरी टमी टाइम!
अपने शिशु को कैसे करें चलने के लिए प्रेरित?
अपने शिशु को चलने के लिए एनकरेज करने के कई तरीके हैं। इनसे आप बच्चे को जल्दी चलने में मदद मिलेगी। इसके कुछ तरीके इस प्रकार हैं:
- अगर आपका शिशु खड़ा हो जाता है लेकिन इस बात को लेकर डर रहा है या इस बात को लेकर श्योर नहीं है कि आगे क्या करना है, तो उसे फर्नीचर की मदद से चलने के लिए प्रेरित करें।
- आप शिशु का हाथ पकड़ कर उसे चलने से उसे वॉक करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इससे उसका बैलेंस बनेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
- पुश टॉय (Push toys) का प्रयोग कर के शिशु की चीजों पर ग्रिप बनेगी। इससे वो उसे पुश कर के आगे की तरफ बढ़ेगा और चलना सीखेगा। इसके साथ ही उसे इससे सपोर्ट भी मिलेगी।
- शिशु के लिए इन्फेंट वॉकर का इस्तेमाल न करें। बेबी वॉकर (Baby walker) वो डिवाइस है जिसमे व्हील होते हैं और शिशु उसमें बैठ कर उसे इधर-उधर पुश करते हैं। डॉक्टरों के अनुसार इसका इस्तेमाल शिशु के लिए सही नहीं है।
और पढ़ें: Baby and nuts: शिशु को कैसे और कब देने चाहिए नट्स?
उम्मीद है कि शिशु चलना कब शुरू करते हैं (When do babies start walking), के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। शिशु आमतौर पर एक साल तक होने तक चलना शुरू कर देता है। लेकिन, कई शिशु इसके बाद भी चलना शुरू कर सकते हैं। क्योंकि, हर बच्चे की ग्रोथ अलग तरह से होती है। आप अपने शिशु की चलना शुरू करने या उसे चलने में मदद करने के लिए कुछ तरीके अपना सकते हैं। लेकिन, अगर आपके शिशु को वॉकिंग से संबंधित कोई समस्या है, तो डॉक्टरों की सलाह अवश्य लें। अगर आपके मन में इसे लेकर कोई भी सवाल है तो उसे बारे में भी डॉक्टर से बात करना न भूलें।