बच्चों के अच्छे शारीरिक विकास के लिए उनकी मसाज यानी मालिश बहुत जरूरी होती है। शिशु को बेबी ऑयल के साथ हल्के हाथों से की गई मालिश उनकी कोमल त्वचा, स्वास्थ्य और नींद में अहम भूमिका निभाती है। इस बारे में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉ. श्रीनिवास के अनुसार ‘बेबी ऑयल से बच्चों की त्वचा कोमल और हड्डियां मजबूत बनती हैं। त्वचा चमकदार और मुलायम बनी रहती है।’ बच्चे की एक अच्छे बेबी ऑयल से मालिश करना जरूरी है। क्योंकि इससे बच्चे की त्वचा को पोषण मिलता है। यह नवजात शिशु के फिजिकल डेवलपमेंट और वेलनेस के लिए बहुत जरूरी होता है। हड्डियां मजबूत बनती हैं।
क्यों है जरूरी शिशु के लिए बेबी ऑयल ?
त्वचा के लिए
एक अच्छा बेबी ऑयल शिशु की त्वचा को आवश्यक पोषण तत्व प्रदान करता है। इससे उनकी त्वचा सॉफ्ट बनाए रखने में मदद मिलती है। ज्यादातर बेबी ऑयल गुलाब के पंखुड़ियों और लैवेंडर से मिलकर बनता है, जो उनकी रुखी त्वचा को मुलायम बनाता है और उनमें नमी का प्रवाह करता है।