नहलाने से पहले बच्चों की मालिश करना अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे शिशु की त्वचा को पोषण मिलता है। लेकिन एक सवाल ये उठता रहता है कि क्या हर मौसम में एक ही मसाज ऑयल से बच्चे की मालिश किये जाना सही है? इसके अलावा पेरेंट्स में इस बात को लेकर अक्सर असमंजस की स्थिति बन जाती है कि शिशु के लिए कौन सा तेल सबसे बेहतर होगा। मालिश के लिए मसाज ऑयल का चयन करना आसान नहीं होता है। बल्कि सही ऑयल का चुनाव और इस्तेमाल करना काफी आवश्यक होता है। नवजात शिशु की त्वचा के लिए माता-पिता समझौता नहीं करते। हर पेरेंट्स चाहते हैं कि शिशु का अच्छा विकास हो।