अनामिका के घर में हाल ही में ही पहले बच्चे की किलकारियां गूंजी हैं। बच्चे को पहली बार गोद में लेकर वह और उसके पति बहुत खुश हैं। लेकिन, अनामिका के सास-ससुर जन्म के बाद चिंतित थें कि बच्चा बिलकुल ठीक है या नहीं। वह डॉक्टर से जानना चाहते हैं कि क्या कोई ऐसे परिक्षण यानी बेबी टेस्टिंग (Baby testing) है जिससे नवजात बच्चे में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का पता लगाया जा सके?