सभी पेरेंट्सअपने बच्चे को अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन देना चाहते हैं। लेकिन, अगर आपको पता चले कि आप अपने बच्चे को जो देना चाहते हैं वो आपके परिवार (Family) के अंदर ही है तो आप क्या कहेंगे? शायद आपका सवाल होगा कहां और कैसे! परिवार के साथ रहना आपके बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health of kids) और खुशियां दे सकता है। इस संबंध में हुए कई रिसर्च से भी इस बात की पुष्टि होती है कि बच्चा किसी भी काम को जितना जल्दी परिवार के साथ रह कर सीखता है, उतना जल्दी अकेले रह कर नहीं सीख पाता है।