बच्चों का स्वास्थ्य
इस कैटेगरी में बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। जिसमें टीकाकारण, बच्चों में कॉमन बीमारियां और उनके लक्षण, बच्चों में संक्रामक रोग, कुपोषण, बच्चों में व्यवहार और विकास संबंधी विकार, बच्चों में न्यूरोलॉजिकल डिजीज,बच्चों में डायजेस्टिव प्रॉब्लम्स, बच्चों में त्वचा संबंधी समस्याएं,बच्चों में रेस्पिरेटरी डिजीज, स्वास्थ्य संबंधी बच्चों की बीमारियों के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी।
क्यों होता है नवजात में ब्रिदिंग डिसऑर्डर? जानें क्या है इसका कारण
नवजात में ब्रिदिंग डिसऑर्डर (Infant Breathing Disorders) का मुख्य कारण समय से पहले जन्म यानी प्रीमैच्योर बर्थ है।
कैसे दूर करें क्रोहन रोग के कारण होने वाले पोषक तत्वों की कमी को?
पोषक तत्वों की कमी और क्रोहन रोग (Nutritional Deficiencies and Crohn’s Disease) की पहचान कर इसका उपचार कैसे किया जाता है, जानिए यहां।
क्या होगा अगर छोटे बच्चों को ना लगवाए जाएं टीके?
छोटे बच्चों के लिए वैक्सिनेशन (Vaccination) इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके बिना वे संक्रामक बीमारियों से ग्रसित होने के साथ ही इसके वाहक बन सकते हैं।
नीमन पिक डिजीज क्या है? जानिए कैसे ये दुर्लभ बीमारी बन जाती है बच्चों की मौत का कारण
नीमन पिक (Niemann-Pick) एक रेयर और आनुवंशिक बीमारी है। यह बॉडी की कोशिकाओं में फैट (कोलेस्ट्रॉल ...
एब्डॉमिनल माइग्रेन! जानिए बच्चों में होने वाली इस बीमारी के बारे में
एब्डॉमिनल माइग्रेन क्या है? एब्डॉमिनल माइग्रेन के लक्षण, कारन क्या हैं? जानिए इसका इलाज और घरेलू उपाय क्या हैं? What is Abdominal Migraine in Hindi.
कहीं आपके बच्चे में तो नहीं है इन पोषक तत्वों की कमी?
पौष्टिक आहार सभी के लिए जरूरी है। बच्चों में पोषक तत्वों की कमी के कारण कई बीमारियां जन्म ले सकती हैं और शरीर कमजोर हो सकता है। common nutrient deficiencies
कौन सी हैं बच्चों के लिए जरूरी वैक्सीन?
बच्चों के लिए जरूरी वैक्सीन (Important kids vaccines) - बच्चों को संक्रामक और घातक बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। पैरेंट्स को इसकी जानकारी होनी जरूरी है।
अल्सरेटिव कोलाइटिस – बच्चों में क्यों होती है यह समस्या?
अल्सरेटिव कोलाइटिस (Ulcerative colitis) वैसे तो यह व्यस्कों को होने वाली बीमारी है, लेकिन कुछ बच्चे भी इससे पीड़ित हो सकते हैं।
बच्चों का कैंसर से बचाव करना चाहते हैं तो इन बातों का रखें विशेष ख्याल
बच्चों में कैंसर के मामले भी अब व्यस्कों से जैसे हो चुके हैं। अगर आप अपने बच्चों को कैंसर से बचाना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं उनके बारे में। Child caner prevention in hindi