बच्चों में आंखों की देखभाल के बारे में मिथक एक नहीं बल्कि बहुत से हैं। आंखें भगवान की दी सबसे खूबसूरत चीजों में से हैं, जिनसे हम पूरी दुनिया को देख सकते हैं। बात जब बच्चों की आंखों की आती है, तो माता-पिता उन्हें लेकर बेहद चिंतित रहते हैं। इसका कारण है बच्चों का टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर आदि में अधिक व्यस्त रहना। ऐसे में बच्चों की नाजुक आंखों को लेकर माता-पिता का परेशान होना स्वभाविक भी है। आपने भी बच्चों की आंखों की देखभाल को लेकर कुछ बातों को सुना होगा। लेकिन, बच्चों की आंखों (Babies eye) और उनकी देखभाल को लेकर ऐसे कुछ मिथक हैं, जिन्हें हम सालों से सच मानते आ रहे हैं। जानिए, बच्चों में आंखों की देखभाल के बारे में मिथक कौन-कौन से हैं और जानें कि सच क्या है।