मोबाइल गेम्स (Mobile games) आपके बच्चों के लिए फायदेमंद होते हैं या नुकसानदेह? अक्सर माता-पिता इस विषय को लेकर बेहद कंफ्यूज रहते हैं। ज्यादातर पेरेंट्स को लगता है कि गेम्स बच्चों को बिगाड़ और उनका समय बर्बाद कर सकते हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट कि माने तो मोबाइल गेम्स बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डालते हैं और उनकी पढ़ाई को खराब कर सकते हैं। मीडिया और एक्सपर्ट वायलेंट मोबाइल गेम्स को आसानी से टारगेट करते हैं और यह स्टेटमेंट देते हैं की इन्हीं प्रकार के मोबाइल गेम्स के कारण बच्चों का व्यवहार खराब और अनुचित होता है।