बच्चे को जानकारी के बारे में याद करने के लिए उसकी कविता या गाना बनाने में मदद करें। हमारा मस्तिष्क म्यूजिक और एक जैसे पैटर्न को तेजी से याद कर लेता है। इसीलिए मेमोरी तेज करने के टिप्स में यह सबसे ऊपर है। अपने शिशु की याददाश्त बढ़ाने के लिए इस जानकारी से जुड़े शब्दों की कविताओं और गाने बनाने की कोशिश करें।
बच्चे में उत्साह बढ़ाएं
बच्चे की नई चीजों को लेकर सीखने के उत्साह को प्रोत्साहित करें। ऐसा करने के लिए आप उन्हें लाइब्रेरी और बुक स्टोर ले जा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो उसे नॉलेज की वीडियो भी दिखा सकते हैं। बच्चों में मेमोरी तेज करने के टिप्स में म्यूजियम और आर्ट गैलरी भी शामिल होती हैं। अगर आपका बच्चा किसी विशेष प्रकार की विषय में दिलचस्पी रखता है तो उन्हें उससे जुड़ी जगहों पर लेकर जाएं। इससे उन्हें चीजों को याद रखने में मदद मिलेगी।
एक्टिव लर्निंग
बच्चे की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए रूचि दिखाएं और उससे पूछें की वह अलग-अलग प्रकार के विषयों के बारे में क्या सोचते हैं। विशिष्ट प्रकार के विषय के बारे में रूचि बढ़ाने से उन्हें याद करने में आसानी होती है। इसके साथ ही वह जानकारी को लंबे समय तक स्टोर कर पाता है और कक्षा में सवाल पूछे जानें पर मस्तिष्क तेजी से प्रकिया करता है। मेमोरी तेज करने के टिप्स से आपके बच्चे की याददाश्त बेहतर होगी और वह स्कूल में अच्छा परफॉर्म कर पाएगा।
गेम खेलें
कुछ विशेष प्रकार के खेलों की मदद से आप बच्चे की मेमोरी को बूस्ट करने में मदद कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप छुपम-छुपाई (hide-and-seek) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप उसे विभिन्न रंगों की गेंद की मदद से भी चीजें याद करवा सकते हैं।
कार्ड्स
उनो (UNO), गो फिश और वॉर जैसे मेमोरी तेज करने वाले गेम से बच्चों की मेमोरी दो तरह से विकसित होने लगती है। इससे वह खेल के नियमों को याद रखते हैं और किस कार्ड का कब इस्तेमाल करना चाहिए व आपकी खेलने की स्किल को देख कर वह खुद में बदलाव और सुधार लाने की कोशिश कर सकते हैं।
रीडिंग
कई बच्चों में शब्दों को याद करने के लिए लिखने से ज्यादा आसान बोलना होता है। अगर आपका बच्चा जानकारी को बार-बार लिख कर भी याद नहीं कर पाता है तो उसे तेज आवाज में पढ़ाने की कोशिश करें। इसके साथ ही विशेष सूचना को हाईलाइट कर के उन्हें बार-बार पढ़ाएं और समझाएं। एक्टिव रीडिंग की मदद से जानकारी लंबे समय तक मस्तिष्क में स्टोर रहती है।
मेमोरी तेज करने की टिप्स की मदद से आप अपने शिशु को चीजे याद रखने में मदद कर सकते हैं। यह प्रयास न केवल उसकी स्कूल की परीक्षा में मदद करेंगे बल्कि जीवन में आगे जा कर कठिन परिस्थितियों का सामने करने के काबिल बनाएगी।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें – शिशु की जीभ की सफाई कैसे करें
और पढ़ें – जानें शिशुओं को घमौरी होने पर क्या करनी चाहिए?
और पढ़ें – बच्चों में हिप डिस्प्लेसिया बना सकता है उन्हें विकलांग, जाने इससे बचने के उपाय
और पढ़ें – बच्चों में याददाश्त बढ़ाने के उपाय