क्या आपके बच्चे की यादाश्त कमजोर है या वो चीजों को जल्दी भूल जाता है ? इसका सीधा असर उसकी पढ़ाई पर पड़ रहा है? आपको बता दें कि बच्चों में कमजोर याददाश्त की समस्या होना एक आम बात होती है। लेकिन यदि आपका शिशु कुछ घंटों में ही बातों को भूल जाता है तो यह कमजोर याददाश्त की स्थिति हो सकती है। कई ऐसे बच्चे होते हैं जो चीजों को तुरंत याद कर लेते हैं फिर चाहे वह स्कूल में पढ़ाया गया पाठ हो या माता-पिता द्वारा दी गई कोई सीख। कुछ बच्चों की मेमोरी बेहद तेज होती है। हालांकि, ऐसे भी कुछ बच्चे होते हैं जिन्हें कोई भी बात ज्यादा समय के लिए याद रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बच्चों में याददाश्त बढ़ाने के उपाय (Ways to increase memory in children) की मदद उनमें मेमोरी लॉस या जल्दी भूल जाने की बीमारी को ठीक किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको बच्चों की याददाश्त बढ़ाने के कुछ ऐसे उपाय और फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मस्तिष्क के लिए बहुत बेहतर माने जाते हैं।