स्वादिष्ट खाने की चाह जितने वयस्कों में होती है, ठीक वैसे ही बच्चों में भी होती है। हालांकि बड़े व्यक्ति इससे होने वाले नुकसान से तो अबगत होते हैं लेकिन, बच्चे नहीं। बच्चों को जंक फूड खूब पसंद आते हैं लेकिन, बच्चों के लिए नुकसानदायक फूड के लिस्ट में जंक फूड सबसे पहले आता है।