क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
क्या आप हमारी सीरीज #FatSeFitnessTak की अगली कहानी जानने के लिए तैयार हैं? एक और प्रेरक फिटनेस जर्नी एना सोनी की है, जिन्होंने अपनी सारी कोशिश वजन कम करने में लगाई और अपने लक्ष्य को पाया। उन्होंने अपनी इस फिटनेस जर्नी के लिए जंक फूड, सोशल मीडिया जैसे सभी बुरी आदतों को पीछे छोड़ दिया, जिससे वह अपना वजन कम करने का लक्ष्य हासिल करने में सक्षम हो सकीं। हमें यकीन है कि उनकी कहानी फिटनेस गोल्स को हासिल करने के लिए आपको प्रेरित करेगी।
हैलो स्वास्थ्य टीम की डॉ. श्रुति श्रीधर ने एना सोनी से बात की और उनकी इस फिटनेस जर्नी के बारे में और जानने की कोशिश की।
हाईट- 164 सेंटीमीटर
अधिकतम वजन- 74 किलोग्राम
वजन कम किया- 15 किलो
वजन कम करने का समय- 3 महीने
ये भी पढ़ें- अब फैट को कहें ‘बाय’और फिटनेस को कहें ‘हाय’
मेरा नाम एना सोनी है, उम्र 28 साल, मस्ती करना पसंद करती हूं और मुझे लोगों से मिलना और बात करना भी अच्छा लगता है। मैं हमेशा ऊर्जा से भरी रहती थी और अपने बारे में कॉन्फिडेंट थी। हालांकि, शादी के बाद मेरा बहुत वजन बढ़ना शुरू कर हो गया, जिसके कारण मैंने अपना आत्मविश्वास खो दिया। मैंने अपने डायट को कंट्रोल करके और नियमित रूप से एक्सरसाइज करने के बाद आखिरकार अब वजन कम कर लिया है और अब शेप में हूं।
मेरे भाई की शादी की एल्बम को देखने के दौरान मेरे पूरे परिवार ने हंसते हुए कहा कि एना काफी मोटी हो गई है। तभी मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत अधिक वजन बढ़ा लिया है और ये सही समय है कि मैं अपना वजन घटाऊं और अपने एक्स्ट्रा फैट को कम करुं। मैने अपने घरवालों के कमेंट्स को सकारात्मक भाव से लिया और अपनी ऊर्जा को सही जगह पर लगाया।
ये भी पढ़ें- डायट, वर्कआउट के साथ फिटनेस मिशन बनाकर कम किया मोटापा
सुबह उठने के बाद
गर्म पानी + ¼ नींबू + अदरक
नाश्ता –
अंडे + बादाम
मिड मॉर्निंग –
1 कटोरी सब्जी का सूप
दोपहर का खाना –
2 कप सब्जियां + 1 कप दाल
शाम का स्नैक्स –
डिटॉक्स वाटर – गर्म पानी + 1/4 नींबू + अदरक
1 कप अंकुरित(Sprouts) / फल / उबले अंडे / सलाद
रात का खाना –
1 कप वेजिटेबल सूप + उबले अंडे
मैंने अपने खाना पकाने के लिए तेल की जगह घी का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया और हर एक मील में कितना खाना लेना है उसकी मात्रा को कॉंस्टेंट रखा।
ये भी पढ़ें- जब मुझे लगा मैं मोटा होने लगा हूं…एक फैसले ने फिर बदल दी जिंदगी
वर्कआउट– रविवार को छोड़कर हर रोज 1.5 घंटे का व्यायाम।
पहला दिन- कार्डियो + एब्स
दूसरा दिना – अपर बॉडी (मुझे एक्सरसाइज का यह सेट बिल्कुल पसंद नहीं था पर फिर भी मैं ये करती थी।)
तीसरा दिन- कार्डियो + एब्स
चौथा दिन- पैर (एक्सरसाइज का मेरा पसंदीदा पार्ट और सबसे असरदार)
पांचवा दिन – कार्यात्मक कसरत (Functional exercise)
छठा दिन- लोअर बैक (ये एक्सरसाइज भी मुझे पसंद है और ये भी काफी प्रभावी है)
सातवां दिन- आराम का दिन
प्री-वर्कआउट मील-
आधा कप ओट्स + पानी / दूध
पोस्ट वर्कआउट मील-
2 उबले अंडे + 4 बादाम
आपका पसंदीदा भोजन
पिज्जा, पास्ता
आपका पसंदीदा लो कैलोरी भोजन
मिक्सड वेजीटेबल सलाद
ये भी पढ़ें- बॉडी को फिट रखने के लिए जरूरी है वेट मैनेजमेंट, यहां जानें अपना बीएमआई
अनुशासन वजन घटाने की कुंजी है। अपने जिम के रुटीन को ना छोड़ें और अपने वर्कआउट से प्यार करना शुरू करें, जिससे आप आखिर में अपने शरीर से प्यार करने लगेंगे।
मीडियम और स्मॉल साइज के कपड़ों में फिट होने की मेरी चाहत और उन एक्स्ट्रा लार्ज साइज के कपड़ों को हटा देना मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा थी।
मैं हमेशा बॉलीवुड मोटिवेशनल बॉलीवुड म्यूजिक सुनते रहती थी जैसे भाग मिल्खा भाग, कर हर मैदान फतेह, जिद्दी दिल, लक्ष्य, आदि। जंक फूड से दूरी बनाएं जैसा कि आप सोच सकते हैं कि यह सिर्फ एक छोटी सी बाइट है, लेकिन अगर आप यह एक बार खाते हैं तो फिर बार-बार खाने का मन होता है। मैं खुद को हमेशा यह कहते रहती थी कि जो लोग जंक खा रहें हैं वह गलत कर रहे हैं और मैं फिटनेस की राह पर सही जा रही हूं।
अपने पुराने स्मॉल और मीडियम साइज के कपड़ों में फिट ना होना और एक्सएल साइज के कपड़े खरीदना।
मैंने एक स्ट्रिक्ट शेड्यूल बनाए रखा। मैं समय पर उठती थी और समय पर सोती थी, अपने मोबाइल फोन पर किसी भी वेब सीरिज को देखना बंद कर दिया। मैंने सोशल मीडिया का उपयोग करना भी बंद कर दिया और खुद से वादा किया कि मैं अपना लक्ष्य हासिल करने के बाद सोशल मीडिया का इस्तेमाल करुंगी। इसके अलावा मैने जंक फूड खाना और जंक आदतें पूरी तरह से छोड़ दी।
ये भी पढ़ें- खुद को इस तरह मैंटेन रखती हैं हिना खान, ये है उनका फिटनेस सीक्रेट
मैं अपने बारे में अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं खुद में हल्का महसूस करती हूं, हैल्दी हूं और सुपर कॉन्फिडेंट महसूस करती हूं। मैं अपनी सेहत को लेकर खुश हूं और मैं खुद को यंग महसूस करती हूं।
एक स्वस्थ फिटनेस फ्रीक, जो जिम जाना जारी रखती है और रोजाना एक्सरसाइज करती है।
कुछ भी असंभव नहीं है। आपको जो करना है उससे प्यार करना सीखें और बस अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और उच्च लक्ष्यों तक पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें- रिवर्स क्रंचेस (Reverse crunches) क्या है? जानिए इसके लाभ और करने का तरीका
हम में से हर कोई जीवन में किसी समय वजन कम करने के बारे में सोचते हैं। बस कुछ बेतरतीब ढंग से शुरू करते हैं और जल्दी ही हार मान लेते हैं। कम से कम खुद को एक महीने का समय दें और अपने शेड्यूल को फॉलो करें और अपने अंदर हुए अंतर को नोटिस करें। अगर आप हार मानने का मन बना रहे हैं, तो इस बारे में सोचें कि आपने शुरु ही क्यों किया था और अपनी यात्रा को जारी रखें। खूब सारे लिक्विड इनटेक करें और ध्यान रखें कि आप जिम और अपने वर्कआउट रूटीन नहीं छोंड़ रहे।
और पढ़ें- कार्डियो एक्सरसाइज से रखें अपने हार्ट को हेल्दी, और भी हैं कई फायदे
पोस्ट वर्कआउट ड्रिंक : वॉटर मेलन जूस से पूरा करें अपना फिटनेस गोल
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Science Says These 7 Attention Exercises Will Instantly Make You More Focused/https://www.inc.com/jory-mackay/sciences-says-these-7-attention-exercises-will-make-you-more-focused-right-now.html/Accessed on 13/12/2019
5 Ways to Improve Your Focus and Productivity with Exercise/https://freedom.to/blog/5-ways-to-improve-your-focus-and-productivity-with-exercise/Accessed on 13/12/2019
Stay Focused During Your Workout/https://www.myfooddiary.com/blog/stay-focused-during-your-workout/Accessed on 13/12/2019
The 8 Best Exercises for Weight Loss/https://www.healthline.com/nutrition/best-exercise-for-weight-loss/Accessed on 13/12/2019
The Best Exercises For Weight Loss/https://www.womansday.com/health-fitness/workout-routines/g27193940/best-exercise-for-weight-loss/Accessed on 13/12/2019
25 of the Best Exercises to Lose Weight, Backed by Research and Science/https://www.menshealth.com/uk/weight-loss/g28830256/lose-weight/Accessed on 13/12/2019
How to Build Your Own Workout Routine for Weight Loss/https://www.shape.com/weight-loss/tips-plans/how-build-workout-routine-weight-loss/Accessed on 13/12/2019
The 17 Best Calorie-Burning Exercises Ranked In Order Of Effectiveness/https://www.womenshealthmag.com/fitness/a19942935/best-calorie-burning-exercises/Accessed on 13/12/2019