इन बातों का भी रखें ख्याल
क्योंकि हर छोटी कोशिश मायने रखती है। ऐसे ही एक दिन में 50 कैलोरी भी मायने रखती हैं। लेकिन ध्यान रखें, यह तब तक वजन कम करने में आपकी मदद नहीं करेगा, जब तक कि आप हेल्दी न खाएं और नियमित रूप से व्यायाम न करें। लाइफस्टाइल में छाटे बदलाव करना जैसे कि लिफ्ट के बजाए सीढ़ियां चढ़ना, अपने कुत्ते को घुमाना, खुद से खाना बनाना और साफ-सफाई करना लंबे समय में बहुत बड़ी मदद कर सकते हैं।
और पढ़ें: वजन कम करने में सहायक डीटॉक्स ड्रिंक
च्यूइंगम चबाते समय इन टिप्स को फॉलो करें (Follow these tips while chewing gum)
किसी भी चीज की अधिकता आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। ऐसा ही च्यूइंगम चबाने के मामले में भी है। इसके अलावा शुगर-फ्री गम को चुनें क्योंकि सामान्य गम की तुलना इसमें कम कैलोरी होती हैं। लगातार गम चबाने से शरीर में अतिरिक्त हवा जाने की आशंका हो सकती है, जो ब्लोटिंग का कारण बन सकती है। एक दिन में पांच-छह ही गम चबाएं।
च्यूइंगम के फायदे (Benefits of chewing gum)
च्यूइंगम के फायदे: मेमोरी को बेहतर बनाने में च्यूइंगम (Improve memory)
कई रिसर्च में सामने में आया कि च्यूइंगम याददाशत और फोकस को बढ़ाने में सहायक साबित होती है। ऐसा माना जाता है कि च्यूइंगम चबाने से दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। कुछ रिसर्च के अनुसार, च्यूइंगम चबाने से ब्लड सर्कुलेशन 25-40 फीसदी तक बढ़ जाता है। इस कारण दिमाग मे ज्यादा ऑक्सीजन पहुंचती है। यह ऑक्सीजन याददाश्त और बौद्धिक क्षमताओं को बढाने में मदद करती है।
च्यूइंगम के फायदे: च्यूइंगम डायजेशन में सुधार करता है (Chewing gum helps improve digestion)
च्यूइंगम सीधे तौर पर खाने कोक पचाने में मदद नहीं करती है, लेकिन ये पाचन तंत्र के प्रदर्शन में सुधार करती है। यह मुंह में लार के प्रवाह को उत्तेजित करता है। इससे खाने को निगलने में बढ़ावा मिलता है और साथ ही ये पाचन प्रक्रियाओं को सक्रिय रखता है, जिसमें पित्त के प्रवाह और भोजन को पचाने वाले अन्य सहायक एसिड और एंजाइम शामिल हैं। खाना खाने के बाद च्यूइंगम खाने से अपच की दिक्कत नहीं होती है।
च्यूइंगम के फायदे: च्यूइंगम से बढ़ती है अलर्टनेस (Increases Alertness)
एक्सपर्ट मानते हैं कि च्यूइंगम चबाने से चेहरे की मसल्स एक्टिव रहती हैं। कई रिसर्च में सामने आया है कि च्यूइंगम चबाने से ध्यान केंद्रित करने में भी मदद मिलती है। च्यूइंग चबाने से नसों और दिमाग एक्टिव बना रहता है और साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है। उदाहरण के लिए अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं या कोई ऐसा काम कर रहे हैं, जिससे आप उब गए हैं, तो ऐसे में च्यूइंगम खाने से आपको ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।
च्यूइंगम के फायदे: च्यूइंगम तनाव को कम करने में भी करता है मदद (Helps in reducing stress)
कुछ रिसर्च में सामने आया है कि च्यूइंगम चबाना तनाव हॉर्मोन कोर्टिसोल के लेवल को कम करता है। इस कारण तनाव कम होता है। इसके अलावा च्यूइंग चबाना नाखून चबाने, पैर हिलाने या घबराहट जैसी स्थितियों में भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
च्यूइंगम के फायदे: दांतों के लिए भी फायदेमंद हैं च्यूइंगम (Beneficial for teeth)
शुगर फ्री च्यूइंगम चबाने से दांतो पर हानिकारक एसिड के असर को कम करने में मदद मिलती है। अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन के अनुसार, खाना खाने के बीस मिनट बाद च्यूइंगम चबाने से प्लाक को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा कैविटी को कम करने और मसूढ़ों को मजबूत बनाने में भी मदद मिल सकती है।
च्यूइंगम के फायदे: सीने में जलन को कम करता है (Reduce Heartburn)
च्यूइंगम चबाने से आपके इसोफेगस में एसिड लेवल कम करने में मददगार है। इससे एसिड रिफलेक्स और हार्टबर्न की समस्या भी दूर होती है।
और पढ़ें: लो कैलोरी डाइट प्लान (Low Calorie Diet Plan) क्या होता है?
च्यूइंगम के फायदे: डिप्रेशन को कम करता है (Lessen depression)
2011 में की गई एक स्टडी के अनुसार, दो हफ्ते तक रोजाना दो बार च्यूइंगम चबाने से एंग्जायटी, डिप्रेशन, थकान और अन्य मानसिक बीमारियों में सुधार देखने को मिला।
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में च्यूइंगम के फायदे से जुड़ी जानकारी दी गई है। यदि आप च्यूइंगम चबाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें। हम सभी की बॉडी एक जैसी नहीं होती है। इसलिए जरूरी नहीं कि आपको इसको चबाने से ये फायदे हो। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए एक बार किसी विशेषज्ञ से जरूर संपर्क करें।