6. हड्डियों की मजबूती के लिए
जैतून तेल की मालिश करने से आपके शरीर की हड्डियों में मजबूती आती है। ऑलिव ऑइल के इस्तेमाल से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा भी कम हो सकता है। हड्डियों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए इसका इस्तेमाल करें।
हेल्दी हार्ट
जैतून का तेल डाइट्री फैट का अच्छा सोर्स है जो कि हार्ट के लिए अच्छा है। स्पेन में हुए एक अध्ययन के अनुसार जो लोग ऑलिव ऑइल का सेवन करते हैं उनमें हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक और हाइपरलिपिडिमिया ( हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर) के लक्षण कम दिखाई दिए। ऑलिव ऑइल में खाना बनाने से मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है।
और पढ़ेंः विशेष स्थिति के लिए आहार भी हो विशेष, ऐसा कहना हैं एक्सपर्ट का
7. डायबिटीज के उपचार में
शुद्ध जैतून तेल का इस्तेमाल डायबिटीज को भी कंट्रोल कर सकता है, क्योंकि यह शुगर को नियंत्रित करके इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाता है। इसके साथ ही जैतून का तेल ट्राइग्लिसराइड के स्तर को भी बनाए रखने में मददगार हो सकता है।
8. हाई ब्लड प्रेशर में
हाई ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए दवा खाने के साथ ऑलिव ऑइल की सहायता से आप हाई ब्लड प्रेशर में राहत पा सकते हैं। इसके अलावा खाने में जैतून तेल का इस्तेमाल करने से हमारे शरीर के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है।
9. ब्रेस्ट कैंसर को रोकता है
जैतून का तेल अन्य तेलों के मुकाबले इसलिए भी बेहतर है क्योंकि यह ब्रेस्ट कैंसर को रोकने की क्षमता रखता है। स्पेन के वैज्ञानिको ने अपने अध्ययन में पाया कि ऑलिव ऑइल ब्रेस्ट ट्यूमर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है साथ ही उन्हें खत्म भी कर सकता है।
10. लिवर के लिए हेल्दी
एक अध्ययन के मुताबिक एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल लीवर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचता है जो कि फ्री रेडिकल्स (मुक्त कणों ) और अन्य अणुओं के बीच रासायनिक प्रक्रिया के कारण होता है। इसलिए ऑलिव ऑइल से बना खाना खाने से लीवर भी हैल्दी रहता है।
11. स्किन के लिए ऑलिव ऑयल
जैतून के तेल का सेवन करना या स्किन पर लगाना सुरक्षित है। हमारे शरीर में एक दिन की कैलोरी के लिए हम जैतून का तेल 14 प्रतिशत सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रतिदिन के हिसाब से लगभग दो बड़े चम्मच (28 ग्राम) के बराबर हैं। कॉन्टिनेंटल फूड खाने वालों के हिसाब से बात करें, तो जैतून का तेल लगभग 6 वर्षों तक एक लीटर / प्रति सप्ताह तक सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।