स्ट्रेस, पॉल्युशन और काम के टेंशन का असर शरीर में दिखने के साथ ही हमारी त्वचा में भी दिखाई देता है। स्किन को गंदगी से दूर रखने के लिए हम सभी बहुत से उपाय करते हैं। स्किन में जमा होने वाली गंदगी से निजात पाने के लिए स्किन पॉलिशिंग का तरीका अपनाया जा सकता है। स्किन पॉलिशिंग या फिर बॉडी पॉलिशिंग एक प्रोसेस होता है, जिसमें त्वचा की मसाज के माध्यम से स्किन को साफ किया जाता है। ये प्रोसेस डेड स्किन को साफ करने का काम करती है। साथ ही स्किन पॉलिशिंग की हेल्प से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है। इस प्रोसेस को समय-समय पर अपनाने से स्किन रिफ्रेश फील करती है।