अगर आप वैक्सिंग (waxing) के बाद टाइट कपड़े पहनते हैं तो, यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक है। अगर आपने टांगों की वैक्सिंग (waxing) कराई है तो, टाइट जींस की जगह खुली और आरामदायक लोअर पहनें। अगर आपने बिकनी वैक्स कराई है तो, अपने अंडरगारमेंट्स का खास ख्याल रखें।
आपके कपड़े ऐसे हों जिनमें, आपकी त्वचा सांस ले सके यानी उसमें हवा पास हो सके। खुले कपड़े आपको वैक्सिंग (waxing) के बाद त्वचा में होने वाले रैशेस, रेडनेस, सूजन जैसी समस्याओं से भी बचाएंगे। वैक्सिंग के बाद आपको पसीना नहीं आना चाहिए। अगर वैक्सिंग (waxing) के बाद आपकी त्वचा लाल या उस पर दाने हो जाते हैं तो, आप अपनी त्वचा पर बर्फ लगाएं। इसके साथ ही इन पर नींबू का रस लगाने से भी आपकी त्वचा को लाभ होता है और त्वचा में ताजगी बनी रहती है।
8) बर्फ का उपयोग करें
वैक्स के बाद आइस या बर्फ का उपयोग ना सिर्फ वैक्स के बाद होने वाले दर्द को कम करता है ब्लकि अफेक्टेड त्वचा को सुकून पहुंचाता है। इसके लिए प्रभावित क्षेत्र पर कोल्ड कम्प्रेस का कुछ मिनट के लिए उपयोग करें।
9) बहुत ज्यादा खुशबूदार प्रोडक्ट्स का उपयोग न करें
कुछ दिन के लिए स्किन पर खुशबूदार प्रोडक्ट्स जैसे लोशन, क्लींजर आदि का उपयोग न करें। कुछ समय तक सामान्य या कम खुशबू वाले प्रोडक्ट्स का ही यूज करें। इससे स्किन इरीटेशन से बच सकते हैं।
10) बार-बार स्किन को टच न करें
अगर वैक्सिंग के बाद दाने या गए हैं तो उन्हें बार-बार छुएं नहीं। स्किन का बैक्टीरिया फ्री रहना जरूरी है। किसी भी दाने को फोड़ने और इनग्रोन हेयर को निकालने की कोशिश न करें। स्किन पर किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट का उपयोग करने से पहले हाथों को अच्छी तरह क्लीन कर लें।
11) एलोवेरा जेल का उपयोग करें
एलोवेरा जेल अस्थाई रूप से स्किन को हाइड्रेड करने और आराम पहुंचाने का काम करता है। वैक्सिंग के बाद अगर आप संवेदनशीलता का अनुभव करते हैं तो आप एलोवेरा जेल का उपयोग लोशन और मॉश्चराइजर की जगह कर सकते हैं।
और पढ़ें : कई तरह से लाभदायक है चेहरे की मालिश, जानिए इसके फायदे
पहली बार वैक्सिंग के समय अपनाएं ये वैक्सिंग टिप्स
अगर आप पहली बार वैक्सिंग कराने जा रही हैं तो नीचे बताए गए टिप्स जरूर याद रखें-
- सबसे पहले एक अच्छा ब्यूटी पार्लर चुनें। जहां पर साफ-सफाई सही ढंग से हो।
- वैक्स कराने से पहले हमेशा सूती और ढीले कपड़े ही पहनें क्योंकि वैक्स के बाद स्किन बहुत सेंसेटिव हो जाती है और टाइट कपड़ों से त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं। ऐसे में कॉटन के कपड़ों का ही चुनाव बेहतर होगा।
- वैक्स कराने से पहले गर्म पानी से नहा कर जाएं। इससे त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं जिससे वैक्सिंग के दौरान दर्द नहीं होता है। साथ ही बॉडी के जिस हिस्से की वैक्सिंग करवानी हो वहां कोई बॉडी लोशन या क्रीम लगाकर न जाएं।
- स्किन के हिसाब से एलोवेरा वैक्स, चॉकलेट वैक्स (chocolate wax), हनी वैक्स (honey wax) आदि का चयन करें।
- अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई भी समस्या है तो वैक्स कराने से पहले अपनी स्किन प्रॉब्लम के बारे में ब्यूटीशियन को जरूर बताएं।
- वैक्सिंग के बाद त्वचा का लाल होना, छोटे-छोटे दाने निकलना और रैशेज होना आम बात है। इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। ऐसे में वैक्सिंग के बाद स्किन की बर्फ से सिंकाई करें।
वैक्सिंग (waxing) कराने के लगभग एक सप्ताह के बाद बाल फिर से उगना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में आपको शेविंग करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसा करना से हेयर ग्रोथ साइकिल में समस्या आ जाती है। चूंकि वैक्स कराने से पहले बालों का सही तरीके से उगना भी आवश्यक है। अच्छे परिणामों के लिए आपको चार से छह हफ्ते के बाद ही वैक्स करानी चाहिए।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और वैक्सिंग से संबंधित जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।