अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए थ्रेडिंग, फेशियल, ब्लीचिंग के साथ-साथ जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है वो, है वैक्सिंग (Waxing)। वैक्सिंग (Waxing) से हम अपने शरीर के अनचाहे बाल आसानी से हटा सकते हैं। वैक्सिंग (Waxing) से हम अनचाहे बालों को तो हटा देते हैं लेकिन, इसके बाद कुछ समस्याएं होना भी सामान्य बात हैं। वैक्सिंग (Waxing) के बाद कई लड़कियां खुजली, रेडनेस या दाने निकल आने की परेशानियों का सामना करती हैं। कुछ चीजों का ध्यान रखकर आप इन समस्याओं से बच सकते हैं। इसलिए वैक्सिंग (Waxing) के बाद इन चीजों का खास ख्याल रखें।