और पढ़ेंः अपर लिप हेयर हटाने के घरेलू उपाय
[mc4wp_form id=”183492″]
7.सही तकनीक अपनाएं
वैक्सिंग टिप्स में सही तकनीक फॉलो करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप खुद से वैक्सिंग कर रहे हैं तो आपको यह जानने की आवश्यकता है कि मोम को कैसे लगाया जाए? स्ट्रिप का इस्तेमाल कैसे किया जाए? हालांकि, वैक्सिंग खुद करने के बजाय एक्सपर्ट से करवाई जाए तो ज्यादा बेहतर होगा।
8.त्वचा को राहत दें
वैक्सिंग हो जाने के बाद, त्वचा को बर्फ से सेकें या ठंडे मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। खासतौर पर जब आपकी त्वचा ड्राई हो। त्वचा पर खुजली और एलर्जी से बचने के लिए वैक्स करने के बाद त्वचा का ख्याल रखना जरूरी होता है।
9.बाद में करें देखभाल
वैक्सिंग टिप्स आजमाने के बाद त्वचा की देखभाल बहुत जरुरी है। किसी भी तरह के रिएक्शन से बचने के लिए वैक्सिंग के बाद ढीले-ढाले कपड़े पहनें। इसके अलावा, कम से कम दो दिन तक सख्त धूप से बचें या धूप में जाने से पहले अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। ऐसे लोशन या क्रीम के इस्तेमाल से बचें जिसमें बहुत ज्यादा केमिकल हो।
पुरुषों के लिए वैक्सिंग टिप्स आजमाने से पहले उन्हें किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अगर आप अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग के विकल्प को चुनना चाहते हैं, तो आपको इससे जुड़ी कई जरूरी बातों का भी ध्यान रखें।
वैक्स के प्रकार को समझें
आप अपने लिए हार्ड या सॉफ्ट वैक्स का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा, इनमें भी आपको कई तरह के ऑप्शन्स मिल सकते हैं, चॉकलेट वैक्स, रीका वैक्स, फ्रूट वैक्स आदि, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि दर्द आपको सभी तरह के वैक्स के इस्तेमाल के दौरान हो सकता है। आमतौर पर जब आप पहली या दूसरी बार वैक्स कराते हैं, तो आपको दर्द का अनुभव अधिक हो सकता है जो समय के साथ आपके लिए सामान्य भी हो सकता है।
और अगर आप वैक्सिंग पेन से बचना चाहते हैं, तो आप हेयर रिमूवल क्रीम का भी विकल्प आपना सकते हैं, लेकिन याद रखें कि हेयर रिमूवल क्रीम बालों को जड़ों से नहीं निकालता है, लेकिन हेयर रिमूवल के क्रीम के इस्तेमाल से किसी भी तरह का दर्द नहीं होता है।
स्किन की सुरक्षा का रखें ध्यान
आप जिस तरह अपने स्किन के प्रकार के हिसाब से अपने लिए क्रीम या फेशवॉश का चुनाव करते हैं, ठीक इसी तरह आपको अपनी स्किन के प्रकार के अनुसार ही अपने लिए वैक्स के प्रकार और वैरायटी का भी चुनाव करना चाहिए। ताकि, आपके वैक्सिंग के बाद किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम या इंफेक्शन होने का खतरा कम से कम हो।