कर्ली बालों की देखभाल करना कठिन होता है। इसलिए, जब भी मुझे कहीं फैमिली या कॉलेज फंक्शन में जाना होता है तो मैं घर पर ही हेयर स्ट्रेटनर से बालों को सीधा कर लेती हूं। मेरी तरह ही ऐसी कई लड़कियां हैं जो घुंघराले बालों को स्ट्रेट करने के लिए हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, हेयर स्ट्रेटनर से कर्ली बालों को स्ट्रेट करना (straight curly hair) इतना भी आसान नहीं है। दरअसल, हेयर स्ट्रेटनर का उपयोग अगर सही तरीके से न किया जाए तो इससे बाल खराब भी हो जाते हैं। इसलिए, हेयर स्ट्रेटनर के इस्तेमाल का सही तरीका क्या है, जानते हैं “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में।