पुरुषों के लिए वैक्सिंग या शेविंग?
वैक्सिंग में बालों को सीधे जड़ से उखाड़ा जाता है। वहीं शेविंग में उन्हें त्वचा की सतह से काट दिया जाता है। वैक्सिंग से त्वचा के अंदर ही उगने वाले और दर्द का कारण बनने वाले बालों की संभावना कम रहती है। शेविंग के बाद अक्सर इस प्रकार के बाल उग आते हैं। कई बार दर्द और खुजली के अलावा, यह बाल संक्रमण का कारण बनते हैं और नतीजतन आपको एक छोटी सर्जरी करानी पड़ती है। शेविंग करने से हर बार आपकी त्वचा पर सूक्ष्म रूप से नुकसान पहुंचता है। यदि आपको त्वचा की संवेदनशीलता की समस्या है तो नियमित रूप से शेविंग करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। शेव किए गए स्किन के किसी भी हिस्से पर स्किन के अंदर रह जाने वाले बाल हो सकते हैं, लेकिन गुप्तांगों की त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती है। ऐसे में इन हिस्सों पर ऐसे बालों के उगने का खतरा ज्यादा होता है। इससे आपकी त्वचा पर रेडनेस और भद्दे दिखने वाले फोड़े पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: स्किन केयर की चिंता इन्हें भी होती है, पढ़ें पुरुष त्वचा की देखभाल से जुड़े फैक्ट्स
ब्राजीलियन वैक्स ज्यादा सहज
ब्राजीलियन वैक्स कराने वाले ज्यादातर पुरुषों का मानना है कि शेविंग के मुकाबले यह वैक्सिंग स्किन को ज्यादा कोमल बनाए रखती है। वहीं, शेविंग में त्वचा पर हल्के रूखेपन का अहसास होता है। पुरुषों का मानना है कि यदि सावधानीपूर्ण तरीके से शेविंग को नहीं किया जाए तो त्वचा पर लाल रंग के बंप आ जाते हैं। हालांकि, वैक्स कराने के बाद आपको थकावट का अहसास हो सकता है, लेकिन यह स्किन इन्फ्लेमेशन को कम करती है। इससे आपकी त्वचा ज्यादा स्वस्थ और जवां नजर आती है। इसके अतिरिक्त, पुरुषों के लिए ब्राजीलियन वैक्स कराने से उनकी त्वचा कोमल नजर आती है। साथ ही बाल पतले और धीमी रफ्तार से उगते हैं।
यह भी पढ़ें: हेयर कलर्स को लेकर हैं कंफ्यूज तो जानें फ्रॉस्टिंग हेयर कलर टेक्निक के बारे में
गुप्तांगों के लिए फायदेमंद है ब्राजीलियन वैक्स
गुप्तांगों पर उगने वाले घने बालों को निकालना बेहद ही जरूरी होता है। कई बार इन बालों में प्यूबिक लाइस (Pubic lice) नामक सूक्ष्म कीट पैदा हो जाते हैं। इन्हें एक प्रकार का बैक्टीरिया भी कहा जाता है। सेक्स के दौरान यह आपके पार्टनर की बॉडी पर स्थानांतरित हो सकते हैं। ब्राजीलियन वैक्स कराने से जड़े से बालों को उखाड़ लिया जाता है। यह बैक्टीरिया बालों की जड़ों को अपना निवास स्थान बनाते हैं। कई बार यह त्वचा के भीतर भी घुस जाते हैं। शेविंग से कई बार आपकी त्वचा में कट लग जाते हैं या खुजली होती है। इसके विपरीत ब्राजीलियन वैक्स से त्वचा एकदम कोमल रहती है। इससे आपको जलन या खुजली का अहसास भी नहीं होता है। ब्राजीलियन वैक्स कट और जलन वाली त्वचा को ठंडा कर देती है। तीसरी बार ब्राजीलियन वैक्स कराने के बाद आपको त्वचा पर बालों की ग्रोथ धीमी नजर आयेगी। इससे बार-बार वैक्सिंग कराने का झंझट भी काफी हद तक कम होता है। प्राकृतिक रूप से गुप्तांगों का हिस्सा गर्म होता है। ऐसे में गुप्तांगों से बालों को निकालने से आपको स्वच्छता का अहसास भी होगा।
महंगी नहीं सस्ती है ब्राजीलियन वैक्सिंग
पुरुषों के लिए वैक्सिंग इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि शेविंग करते वक्त हर बार आपको नई रेजर खरीदनी पड़ती है। साथ ही शेविंग करने से बाल अपनी जड़ों से उखड़कर बाहर नहीं आते है। बाल त्वचा की ऊपरी सतह से कट जाते हैं। यह बाल तेजी से ऊपर की तरफ उगते हैं। इस स्थिति में आपको कम अंतराल में शेविंग की जरूरत पड़ती है। वहीं, ब्राजीलियन वैक्सिंग से बाल जड़ से उखड़ जाते हैं। साथ ही इनके विकास की गति भी धीमी होती है। खर्चे के आधार पर यदि देखा जाए तो शेविंग के मुकाबले वैक्सिंग ज्यादा सस्ती पड़ती है। आपको लंबे अंतराल के बाद वैक्स कराने की आवश्यकता होती है तो वहीं, शेविंग में आपको बार-बार रेजर खरीदने में पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
ब्राजीलियन वैक्स पुरुषों को दिखाती है सेक्सी
यदि आप फिटनेस फ्रीक हैं या जिम करते हैं तो मसक्युलर बॉडी पर हेयर दिखना काफी भद्दा नजर आता है। यह बाल आपकी मसल्स की खूबसूरती को कम कर देते हैं। साथ ही मांसपेशियां स्पष्ट रूप से खूबसूरत नजर नहीं आती हैं। यदि आपकी बॉडी अच्छी या टोन्ड है तो ब्राजीलियन वैक्स आपकी स्मार्टनेस को और बढ़ा सकती है। यह मसल्स डेफिनेशन को और ज्यादा स्पष्ट तरीके से दिखाती है।अंत में हम यही कहेंगे कि पुरुषों के लिए वैक्सिंग कराना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि, वैक्सिंग कराने से पहले अपनी त्वचा से जुड़ी ही जानकारियों को इक्कट्ठा करना बेहद ही जरूरी है। पुरुषों के लिए वैक्सिंग कराने से पहले इसकी टेस्टिंग आवश्यक है, जिससे त्वचा के छोटे हिस्से पर वैक्स के संभावित साइड इफेक्ट्स का आंकलन किया जा सके।
तन की दुर्गंध होती है कम
गर्मियों के दौरान गुप्तांग और अंडरआर्म्स में बाल होने से इन हिस्सों में पसीना सबसे ज्यादा है। साथ ही यदि आपकी चेस्ट पर बाल हैं तो भी उस हिस्से में पसीना आता है। इससे तन से एक प्रकार की दुर्गंध आने लगती है। कई बार लड़कियों के सामने इस प्रकार की बदबू आपकी शर्मिंदगी का कारण भी बनती है। सार्वजनिक जगहों पर ऐसा होने से लोग आपसे दूरियां बनाने का प्रयास करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात की इन घने बालों में संक्रमण और बैक्टीरिया फैलने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है।
अंत में हम यही कहेंगे कि पुरुषों के लिए वैक्सिंग कराना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि, वैक्सिंग कराने से पहले अपनी त्वचा से जुड़ी ही जानकारियों को इक्कट्ठा करना बेहद ही जरूरी है। पुरुषों के लिए वैक्सिंग कराने से पहले इसकी टेस्टिंग आवश्यक है, जिससे त्वचा के छोटे हिस्से पर वैक्स के संभावित साइड इफेक्ट्स का आंकलन किया जा सके।
हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, उपचार या निदान मुहैया नहीं कराता।
और पढ़ें:-
गर्दन की झुर्रियां करनी है कम? ट्राई करें ये तरीके
8 शेविंग टिप्स, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे!
हर्पीस वायरस की इस गंभीर रोग से निपटने के लिए मिल गयी है वैक्सीन
बीच के किनारे जाने से पहले क्यों जरुरी है ट्रेवल किट में सनस्क्रीन क्रीम