आपकी एनर्जी एफिशिएंट वॉशिंग मशीन ‘सुपरबग’ एंटीबायोटिक रेसिस्टेंट बैक्टीरिया को पनाह दे सकती है। यह चेतावनी हाल ही में हुए एक शोध के बाद दी गई है। जर्मनी के एक हॉस्पिटल में जांच में पता चला कि क्लेबेसिएला ओक्सीटोका (Klebsiella oxytoca) नामक ड्रग रेसिस्टेंट बैक्टीरिया ने नवजात शिशुओं को संक्रमित किया। जांच में पता चला कि वॉशिंग मशीन में यह एंटीबायोटिक रेसिस्टेंट बैक्टीरिया पनपा था और वॉशिंग मशीन को हटाने के बाद इसके संक्रमण पर लगाम लगी।