मां अपने नवजात शिशु की देखभाल के लिए हर संभव कोशिश करती हैं। बच्चे की देखभाल को लेकर कई सवालों में से एक सवाल, जो हर मां के जेहन में रहता है, वह यह है कि नवजात बच्चों को कैसे नहलाएं। इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि नवजात बच्चों कब नहलाएं और अगर नहलाएं नहीं है, तो उनकी सफाई के लिए क्या करें। नवजात बच्चों की त्वचा बहुत कोमल होती है और उनकी देखभाल के लिए नए पैरेंट्स को खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है। “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में नवजात बच्चों की त्वचा (baby skin care) का ख्याल कैसे रखा जाए? इस बारे में कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जो न्यू पेरेंट्स के लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे।