- बच्चे की उम्र, स्वास्थ्य और मेडिकल हिस्ट्री
- स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर
- दाद की जगह
- दवाओं, रिएक्शन या इलाज के लिए बच्चे की सहनशीलता
प्रभावित क्षेत्र को साफ और सूखा रखना जरूरी हैः
- टिनिया वाले एरिया को धोएं और एक साफ तौलिए से घाव को सूखाएं। (शरीर के बाकी हिस्सों के लिए एक अलग साफ तौलिए का उपयोग करें)
- ऐंटिफंगल क्रीम, पाउडर या स्प्रे को लेबल पर दिए गए निर्देश के अनुसार इस्तेमाल करें।
- हर दिन कपड़े बदलें।
- एथलीट फुट जैसे किसी भी दूसरे फंगल संक्रमण का इलाज करें।
ये भी पढ़ेंः बच्चों का लार गिराना है जरूरी, लेकिन एक उम्र तक ही ठीक
बच्चों में टिनिया को कैसे रोकें?
बच्चों में दाद होने से रोकने के लिए कुछ उपाय अपनाने चाहिए। इससे बचने के लिए बच्चों और किशोरों को चाहिए:
- बच्चों कीत्वचा को साफ और सूखा रखें।
- साफ तौलिए का उपयोग करें और कपड़े, तौलिये, कंघी, ब्रश और टोपी शेयर करने से बचें।
- अपने स्पोर्ट वेयर इस्तेमाल के बाद हर बार धोएं और इसको दूसरों के साथ शेयर ना करें।
- टाइट कपड़ों से बचें।
- हर दिन कपड़े बदलें।
- दूसरे लोगों की चीजें भी खुद प्रयोग करने से बचें।
- पालतू जानवरों के साथ खेलने के बाद साबुन और पानी से हाथ धोएं।
दाद का सामान्य उपचार
ज्यादातर दाद शरीर की त्वचा या जोड़ वाले हिस्से को प्रभावित करता है। दाद के इलाज के लिए कई तरह की एंटी फंगल क्रीम उपलब्ध हैं। इन एंटी फंगल क्रीम के उपयोग से दाद की स्थिति दो हफ्तों के अंदर-अंदर ठीक हो जाती है। यह उपचार पैर में होने वाले फंगल संक्रमण जैसे कई मामलों के लिए भी काफी प्रभावी होते हैं।
बच्चों में टिनिया की परेशानी बहुत सामान्य है। लेकिन, अगर उनके कपड़ों और उनके रूटीन पर ध्यान दिया जाए, तो उन्हें इस परेशानी से बचाया जा सकता है। दाद को शुरुआत में ही डॉक्टर को दिखाएं। इससे वह फैलेगा नहीं और बच्चे को ज्यादा परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। उम्मीद करते हैं आपको हमारा ‘बच्चों में टिनिया’ का लेख पसंद आया होगा। यहां हमने बच्चों में दाद हर संभव जानकारी देने की कोशिश की गई है। आपके पास बच्चों में टिनिया बीमारी से संबंधित कोई और प्रश्न है तो आप अपने डॉक्टर से भी परामर्श ले सकते हैं।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता है।
और पढ़ेंः
बच्चों के नाखून काटना नहीं है आसान, डिस्ट्रैक्ट करने से बनेगा काम
बच्चों में स्किन की बीमारियां, जो बन जाती हैं पेरेंट्स का सिरदर्द
बच्चों में डर्मेटाइटिस के क्या होते है कारण और जानें इसके लक्षण
बच्चों की नींद के पैटर्न को अपने शेड्यूल के हिसाब से बदलें