प्रेग्नेंसी (pregnancy) के दौरान वजायनल इंफेक्शन (vaginal infection) और यीस्ट इंफेक्शन (yeast infection) का खतरा अधिक रहता है। प्रेग्नेंसी में इंफेक्शन की बात करने पर महिलाओं के मन में यूटेराइन इंफेक्शन (uterine infection) की बात सबसे पहले आती है। ये बात सही भी है क्योंकि महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान यूरिन पास करने के दौरान जलन और दर्द अधिक महसूस होता है। इस आर्टिकल के माध्यम से जानिए कि प्रेग्नेंसी में इंफेक्शन किन कारणों से होता है?
आखिरी पीरियड