योनि से गुड जैसी बदबू आना
गुड का मतलब जरूरी नहीं की मीठी खुशबु ही हो। हम यहां बासी गुड से आने वाली बदबू के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां, कुछ महिलाओं को अपनी योनि से बसी खांड जैसी बदबू आने की शिकायत रहती है। हालांकि, यह कोई ध्यान देने योग्य स्थिति नहीं होती है।
योनि से रसायन जैसे ब्लीच की बदबू आना
ब्लीच या अमोनिया दोनों ही विभिन्न प्रकार की खुशबु छोड़ते हैं लेकिन कई बार इस प्रकार की गंध योनि से आ सकती है। यह एक ऐसी स्थिति होती है जब आपको डॉक्टर से परामर्श करना पड़ सकता है।
ऐसा आमतौर पर पेशाब में मौजूद अमोनिया के कारण भी हो सकता है जिसे यूरिया कहा जाता है। अंडरवियर में पेशाब इकठ्ठा होने के कारण योनी से केमिकल जैसी बदबू आने लगती है।
लगातार कई घंटों तक एक ही अंडरगार्मेंट पहनने के बाद उससे अमोनिया जैसी तेज गंध आ सकती है। शौच के बाद सही से योनि की सफाई न करना या पेशाब की बूंदे लगने के कारण ऐसी गंध आ सकती है, जो बेहद सामान्य है। हालांकि, ध्यान रखें की पेशाब से अमोनिया की तीव्र गंध आना डिहाइड्रेशन का संकेत होता है।
इसके अलावा योनि से केमिकल की बदबू आने का कारण बैक्टीरियल वेजिनोसिस भी हो सकता है। बैक्टीरियल वेजिनोसिस एक सामान्य संक्रमण है जिसके लक्षणों में शामिल हैं –
इस स्थिति की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें: यौन और रोमांटिक आकर्षण: जानिए कहीं काम-वासना को आप प्यार तो नहीं समझ रहे?
मछली जैसी गंध
अगर योनि की बदबू सड़ी मछली जैसी हो, तो यह भी बैक्टीरियल वेजिनोसिस का लक्षण हो सकता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें।
कस्तूरी गंध
बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करने या सेक्स के लिए उत्तेजित होने के कारण महिलाओं की योनि से तेज बदबू आ सकती है, जिसकी गंध कस्तूरी हो सकती है। ये आमतौर पर पसीने की बदबू होती है, जो बहुत ही सामान्य होती है।
और पढ़ें: लेडीज! जानिए सेक्स के बाद यूरिन पास करना क्यों जरूरी है
गर्भावस्था में योनि से बदबू आना

प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के शरीर में कई प्रकार के बदलाव आते हैं। जिनमें से कुछ अच्छे होते हैं तो कुछ खराब। मॉर्निंग सिक्नेस, मतली, पीठ दर्द, सिर दर्द और आदि गर्भावस्था के लक्षणों में से एक हैं।
जहां मूड स्विंग, मतली और मॉर्निंग सिकनेस को लेकर बड़े पैमाने पर विचार-विमर्श होता है, वहीं प्रेग्नेंसी में डिस्चार्ज और योनि से बदबू आने की स्थिति को अधिक महत्व नहीं दिया जाता है।
प्रेग्नेंसी में योनि से बदबू आना एक सामान्य स्थिति होती है। करीब 65% महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान योनि से बदबू की शिकायत रहती है। गर्भावस्था में भी योनि से बदबू आने के कारण एक सामान्य ही होते हैं। पसीने, संक्रमण, हार्मोनल बदलाव और डायट की वजह से ही प्रेग्नेंसी में भी इस स्थिति के उतपन्न होने की आशंका रहती है।
हालांकि, डिलीवरी के बाद योनि से बदबू की समस्या अपने आप ठीक हो जाती है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान अल्फा फिटोप्रोटीन टेस्ट(अल्फा भ्रूणप्रोटीन परीक्षण) करने की जरूरत क्यों होती है?
योनि से बदबू दूर करने के घरेलू उपाय
आमतौर पर योनि की बदबू घरेलू उपायों की मदद से ही दूर की जा सकती है, जिसके लिए किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
दही

दही में लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया होता है, जो गुड बैक्टीरिया होता है। इसकी मदद से योनि से आने वाली मछली जैसी गंध को दूर किया जा सकता है। इसके लिए नियमित तौर पर एक कटोरी दही खाएं।
और पढ़ें: आखिर क्यों साथी से साथ सेक्स के बाद अटैचमेंट बढ़ने लगता है?
सेब का सिरका
टब में गुनगुने साफ पानी में आधा कप सेब का सिरका मिलाएं। फिर इसमें कुछ मिनट के लिए बैठ जाएं। हफ्ते में इस उपाय को दो बार करें।
नीम की पत्ती
नीम की पत्ती को पानी में उबल लें। फिर गुनगुना होने पर इस पानी से योनि की सफाई करें।
और पढ़ें: जानिए गर्भावस्था के बाद सेक्स कब करना चाहिए? प्रसव के बाद सेक्स के बारे में पाएं पूरी जानकारी
अच्छी स्वच्छता बनाय रखें
अपनी टांगों के बीच के हिस्से को अच्छे से धोएं। एक मुलायम कपड़े की मदद से आप डेड स्किन, पसीने और गंदगी को आसानी से साफ कर सकते हैं। बाहरी हिस्से के लिए जेंटल सोप का इस्तेमाल करें।
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल के मेडिकल गुणों पर बेहद कम रिसर्च की गई। हालांकि, कुछ अध्ययनों के मुताबिक इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण बैक्टीरिया को कम व खत्म करने में मदद कर सकते हैं।
लेकिन कभी भी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल सीधा त्वचा पर न करें। हमेशा एसेंशियल ऑयल के साथ कैरियर ऑयल जैसे नारियल का तेल जरूर मिलाएं। कई बार सेंसिटिव स्किन के लिए एसेंशियल ऑयल का मिश्रण भी जलन पैदा कर सकता है। ऐसे में बिना डॉक्टरी सलाह के इसका इस्तेमाल न करें।
और पढ़ें: क्यों होता है सेक्स के बाद योनि में इंफेक्शन?
योनि से बदबू की समस्या दूर करने के लिए इन बातों का भी रखें ख्याल
- हमेशा कॉटन के अंडरवियर पहनें। कॉटन के अंडरवियर से योनि में संक्रमण होने का खतरा कम होता है।
- बहुत ज्यादा टाइट अंडरवियर या पैंट्स न पहनें।
- सिंथेटिक फाइबर्स से बने कपड़ें न पहनें। ऐसे कपड़े पहनने से योनि में संक्रमण की समस्या बढ़ सकती है।
- पीरियड्स के दौरान टैम्पोन या पैड्स को हर चार घंटे में बदलें। ज्यादा देर तक एक ही पैड या टैंपोन का इस्तेमाल करने से योनि से बदबू और योनि में संक्रमण की समस्या बढ़ सकती है।
योनि से बदबू का चिकित्सीय इलाज
योनि से बदबू आना एक सामान्य समस्या होती है, जो अपने आप ठीक हो जाती है। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि तीसरे दिन तक अधिकतम महिलाओं में योनि से बदबू आने की शिकायत खत्म हो जाती है। हालांकि, कुछ दुर्लभ मामलों में घरेलू उपायों के बाद भी यदि योनि से बदबू न जाए, तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श करके एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन शुरू कर सकती हैं। यह दवाएं गोली और क्रीम के रूप में ली जा सकती है।
यह भी ध्यान रखें कि अगर योनि से बदबू हर दिन बढ़ती ही जाए या उसकी गंध में फर्क महसूस हो, तो जल्द से जल्द अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताना चाहिए और इसके पीछे की वजह को समझकर इसका उपचार करना चाहिए।