6. अगर आपको सिर्फ दोस्त समझे
अगर आप किसी को पसंद करती हैं लेकिन, वो आपको सिर्फ दोस्त की तरह ट्रीट करता हो। हर बार वो कहे कि आप सिर्फ उसकी अच्छी दोस्त हैं, तो ऐसे व्यक्ति से अपना दिल हटा लेना ही बेहतर होता है।
7.बार-बार आपको बदलने के लिए फोर्स करते हों
एक परफेक्ट पार्टनर कभी भी नहीं चाहेगा कि आप अपनी आदतों, पसंद-नपसंद या रवैये में बदलाव लाएं। ध्यान रखें कि आपको आपके साथी आपकी आदतों की वजह से ही पसंद किया था। लेकिन, अगर बाद में वो आपको बार-बार अपनी आदतें बदलने के लिए फोर्स करते हैं, तो इश बात को स्वीकार कर लें कि वो आपके लिए एक परफेक्ट पार्टनर नहीं है। हालांकि, कभी-कभी अपनी कुछ आदतें बदलने या रवैये में बदलाव लाने से आपके साथ आपके परफेक्ट पार्टनर के रिश्ते में मजबूती ला सकता है, तो इस बात में कोई संकोच न करें। लेकिन, बार-बार इस तरह की आदत परफेक्ट पार्टनर न होने ले लक्षण हो सकते हैं।
8.एक्स पार्टनर या किसी दूसरे से आपकी तुलना करें
जरूरी नहीं कि आप अपने साथी के जीवन में पहली महिला हों। हो सकता है कि आपसे पहले भी उनका कोई एक्स पार्टनर रहा हो। यह बहुत ही स्वाभाविक स्थिति होती है। आपके सामने बार-बार एक्स पार्टनर के बारे में उनका बात करना भी जायज हो सकता है। हालांकि, अगर वो हर बात पर आपकी तुलना अपने एक्स पार्टनर या किसी दूसरे से करते हैं, तो खुद को समझाएं की वो आपके लिए परफेक्ट पार्टनर नहीं हैं। उनका एक्स साथी कैसे बता करता था, उसका व्यवहार कैसा था, उसकी लाइफ स्टाइल कैसी थी, ऐसी तमाम आदतों के बारे में उनका आपके साथ बात करना स्वाभिक हो सकता है। लेकिन अगर उन आदतों से वो आपकी तुलना करने लगें या आपको उनकी तरह बनने के लिए फोर्स करने लगें, तो उन्हें अपना परफेक्ट पार्टनर समझने की गलती न करें।
और पढ़ें : गर्ल्स! पहली बार डेट पर जा रही हों, तो ध्यान रखें ये बातें
9.आपकी इज्जत न करें
एक परफेक्ट पार्टनर हमेशा अपने साथी की इज्जत करता है। फिर चाहे उसकी भावनाएं हो या उसके फैसले। अगर आपका साथी आपनी भावनाओं या आपके फैसले की इज्जत नहीं करता है, तो वो आपका परफेक्ट पार्टनर नहीं हो सकता है। इन सबके अलावा यह भी एक परफेक्ट पार्टनर में यह भी बहुत जरूरी है कि वो अपने दोस्तों और परिवारा के सदस्यों के साथ-साथ आपके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के सामने भी आपका पूरा मान-सम्मान करें। अपने परिवार के सामने आपकी तारीफ करने या आपकी मदद करने में उसे किसी तरह की शर्मिंदगी का एहसास नहीं होना चाहिए।
10.परफेक्ट पार्टनर में सेंस ऑफ ह्यूमर भी है जरूरी
एक परफेक्ट पार्टनर में सेंस ऑफ ह्यूमर होना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आपके साथी में सेंस ऑफ ह्यूमर होगा, तो वो किसी भी स्थिति में आपके रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए हमेशा तैयार रह सकता है।
इन सब बातों के अलावा, अगर आपकी हर बात पर वो चिड़चिड़ा सा व्यवहार करते हैं या आपकी बीमारी या अन्य स्थिति में आपके साथ नहीं रहते, तो ऐसे साथी के साथ रिश्ते को लेकर गंभीर न हों।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।