मेडिकल हिस्ट्री के अन्य जरूरी फायदे:
- मेडिकल हिस्ट्री से मरीज की हेल्थ की सटीक, अपडेट और संपूर्ण जानकारी मिलती है, जिससे उसे एक बेहतर इलाज देने में मदद करती है।
- मेडिकल हिस्ट्री से मरीज का इलाज करने में आसानी होती है।
- मेडिकल हिस्ट्री के जरिए से अधिक प्रभावी इलाज किया जा सकता है।
- मेडिकल हिस्ट्री की जानकारियों का इस्तेमाल करते हुए क्लिनिकल स्तर पर इलाज के संबंध में सही निर्णय लेने में मदद मिलती है।
- सिंगल जीन में म्यूटेशन्स जैसे सिस्टिक फाइब्रोसिस (cystic fibrosis) और सिकल सेल बीमारी (sickle cell disease) दुर्लभ बीमारियों का इलाज करने में बेहतर जानकारी मिलती है।
जन्म कुंडली की जगह मेडिकल हिस्ट्री क्यों जरूरी?
हिंदू धर्म में अधिकतर लोग ज्योतिष विज्ञान के ऊपर विश्वास करते हैं। अक्सर लोग स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याओं को कुंडली में छिपे योग और ग्रहों की दशा से जोड़कर देखते हैं। ज्योतिष विज्ञान और हमारी स्वास्थ्य समस्याओं में क्या संबंध है, इस संबंध में अभी तक जानकारों के बीच आम सहमित नहीं बनी है।
परिवार में कई ऐसे कारक जैसे जीन, माहौल और लाइफस्टाइल समान होते हैं। यह कारक कहीं न कहीं परिवार में चल रहीं स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी देते हैं। इन कारकों के आधार पर तैयार की गई मेडिकल हिस्ट्री के जरिए डॉक्टर भविष्य में किसी व्यक्ति या परिवार के अन्य सदस्य या आने वाली पीढ़ी में किसी विशेष बीमारी के खतरे का अंदाजा पहले ही लगा सकते हैं। जन्म कुंडली के आधार पर इन सभी पक्षों का पूर्वानुमान लगाना कितना संभव है, इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। 2020 यानिकी नए वर्ष में आपको भी जन्म कुंडली की जगह मेडिकल हिस्ट्री पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
शादी के लिए मेडिकल हिस्ट्री क्यों जरूरी?
शाद की एक ऐसा बंधंन है, जिसमें अलग-अलग परिवार और पृष्ठभूमि से जुड़े हुए दो लोग एक रिश्ते में बंध जाते हैं। ऐसे में दोनों ही लोगों की पारिवारिक मेडिकल हिस्ट्री भी अलग होती है। शादी से पहले दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में पता होना जरूरी है। इससे पति पत्नी के बीच विश्वास और प्यार का संबंध और मजबूत होता है। शादी के बाद यदि दोनों में से किसी एक को दूसरे की कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में जानकारी मिलती है, जिन्हें आज भी हमारे समाज में एक बुराई के रूप में देखा जाता है तो इसका असर पति पत्नि के रिश्ते पर पड़ता है।
मौजूदा समय में एचआईवी इंफेक्शन का उदाहरण देना गलत नहीं होगा। हेपेटाइटिस-बी और एचआईवी इंफेक्शन एक ऐसी स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जिनकी जानकारी न होने पर यह असुरक्षित यौन संबंध बनाने पर दूसरे पार्टनर की बॉडी में प्रवेश कर सकती हैं। यदि आप माता पिता बनने की योजना बना रहे हैं तो एक दूसरे की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी होना बेहद ही जरूरी होता है। सही मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी से इन बीमारियों को न सिर्फ एक दूसरे में फैलने से रोका जा सकता है, बल्कि संभावित संतान में भी इन्हें फैलने से रोका जा सकता है।
शादी के लिए मेडिकल हिस्ट्री में गोवा ने उठाया था बड़ा कदम
जुलाई, 2019 में गोवा सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मैरिज रजिस्ट्रेशन से पहले एचआईवी टेस्ट अनिवार्य करने की बात कही थी। हालांकि, उनके इस बयान की कई लोगों ने कड़ी आलोचना भी की थी। उन्होंने कहा था, ”हम गोवा में कपल्स के मैरिज रजिस्ट्रेशन से पहले एचआईवी टेस्ट कराना अनिवार्य करने पर विचार कर रहे हैं। मौजूदा समय में मैरिज रजिस्ट्रेशन से पहले एचआईवी टेस्ट कराना अनिवार्य नहीं है।”
राणे उस वक्त गोवा के कानून मंत्री भी थे। उन्होंने कहा था कि शादी से पहले एचआईवी टेस्ट कराने की अनिवार्यता को विधि विभाग के समक्ष रखा गया है। उन्होंने कहा, ”यदि विधि विभाग इसे अपनी मंजूरी दे देता है तो आने वाले मॉनसून सीजन में इसे विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।”
2006 में बिल्कुल ठीक ऐसा ही प्रस्ताव उस वक्त के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री दयानंद नावरेकर ने रखा था। हालांकि, यह प्रस्ताव पास नहीं हो पाया था। गोवा सरकार के इस कदम की देशभर में आलोचना भी हुई थी। कुछ लोगों ने इसे सीधे-सीधे निजता के कानून के अधिकार का हनन भी कहा था।
यह भी पढ़ें: मोटापे के कारण इनफर्टिलिटी का शिकार हो सकते हैं पुरुष भी
2020 में हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए चुनें मेडिकल हिस्ट्री
स्वास्थ्य के नजरिए से यदि देखा जाए तो हर व्यक्ति अपनी हेल्थ को लेकर अलग-अलग तरह की योजना बनाता है। कुछ लोग इसी कड़ी में हेल्थ इंश्योरेंस भी लेते हैं। कुछ लोग हेल्थ बजट भी बनाते हैं। इन सभी कारकों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मेडिकल हिस्ट्री है। 2020 में आपको अपनी मेडिकल हिस्ट्री तैयार करनी है। मेडिकल हिस्ट्री कैसे तैयार की जाए, इसकी जानकारी पहले ही ऊपर दे दी गई है। यह न्यूनतम निवेश की एक प्रक्रिया है। हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए मेडिकल हिस्ट्री काफी जरूरी है। संभावित और मौजूदा स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आपको कैसी दिनचर्या अपनानी है, इसका निर्णय लिया जा सकता है। यदि आपको या आपके पिता या भाई बहनों को डायबिटीज की समस्या है तो आपको अपने लाइफस्टाइल में प्रतिदिन एक्सरसाइज करने की आदत को जोड़ने की जरूरत है। ऐसी ही अनेक स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जिनका निवारण या रोकथाम उनकी संपूर्ण जानकारी के आधार पर तय होती है।
माता-पिता बनने के लिए मेडिकल हिस्ट्री जरूरी
यदि आप माता पिता बनने वाले हैं या इसकी योजना बना रहे हैं तो मेडिकल हिस्ट्री तैयार करना आपके लिए बेहद ही जरूरी है। फैलोपियन ट्यूब का ब्लॉक होना, गर्भाशय में रसौली, इनफर्टिलिटी और रीसस कुछ ऐसी ही बीमारिया हैं, जो आपको माता पिता बनने से रोक सकती हैं। मेडिकल हिस्ट्री तैयार होने पर इन स्वास्थ्य समस्याओं के संबंध में सटीक जानकारी हासिल की जा सकती है। यदि मौजूदा समय में आप या आपका पार्टनर इनमें से किसी भी समस्या से पीड़ित है तो इनका समुचित इलाज करके आप माता पिता बन सकते हैं।
मेडिकल हिस्ट्री के आभाव में माता पिता बनने में क्या समस्या आ रही है, इस जानकारी के आभाव में आप 2020 में माता पिता नहीं बन पाएंगे। बेहतर होगा कि आप 2020 के लिए आज ही मेडिकल हिस्ट्री का रास्ता अपनाएं और नए वर्ष पर इसकी मदद से अपने सपनों को पूरा करें। अंत में हम यही कहेंगे कि 2020 में किसी भी प्रकार की जन्म कुंडली के तरजीह देने के बजाय आप हमेशा मेडिकल हिस्ट्री का रास्ता अपनाएं।
हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार मुहैया नहीं कराता है।
और पढ़ें:-
बच्चों का मिजल्स वैक्सीनेशन नहीं कराया, पेरेंट्स पर होगा जुर्माना
सर्दियों में बच्चों की स्कीन केयर है जरूरी, शुष्क मौसम छीन लेता है त्वचा की नमी
गर्भावस्था में इंफेक्शन से कैसे बचें?
स्टडी: लड़के की डिलिवरी होती है ज्यादा पेनफुल