बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए उनका वैक्सीनेशन कराया जाता है। टीकाकरण से बच्चों में होने वाली कई बीमारियों के खतरे को कम करने की कोशिश की जाती है, जो उन्हें बचपन में ही जकड़ सकती हैं। दुनिया भर के देश संक्रमण से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए कड़े नियम कानून भी बनाते रहते हैं। इसी कड़ी में जर्मनी में एक कानून पारित किया गया है। जिसके तहत स्कूल जाने वाले सभी बच्चों के लिए मीजल्स वैक्सीनेशन (Measles Vaccination) जरूरी कर दिया गया है। मीजल्स को भारत में खसरा भी बोला जाता है।