अक्सर देखा जाता है कि जब किसी को छींक आती है, तो कोई न कोई ‘गॉड ब्लेस यू’ कह ही देता है। इसके पीछे अलग-अलग धारणाएं सुनने को मिलती है, जैसे की कई लोगों का यह मानना है कि छींक (Sneezing) के दौरान आप के दिल की धकड़न (Heart beat) रुक जाती है। तो ऐसे मिथक कहां से आए है? जानते हैं छींक से जुड़े ऐसे ही रोचक तथ्यों के बारे में।