मानव मस्तिष्क, शरीर के सबसे कम समझे जाने वाला ऑर्गन है और मानव जाति के लिए यह सबसे जटिल संरचना भी है। ह्यूमन ब्रेन एक व्यक्ति के शरीर के वजन का 2% होता है और वसा और प्रोटीन से बना होता है। इसका वजन 1.2 से 1.4 किलोग्राम के बीच होता है। हालांकि, कुछ वैयक्तिक भिन्नताएँ होती हैं लेकिन आमतौर पर पुरुषों के मस्तिष्क का वजन महिलाओं की तुलना में थोड़ा अधिक होता है। यह केवल एक स्ट्रक्चरल अंतर है और इसमें कोई महत्वपूर्ण फंक्शन अंतर नहीं है। यह तो मानव मस्तिष्क का एक फैक्ट था। आइए, वर्ल्ड ब्रेन डे (World Brain Day) पर जानते हैं एक्सपर्ट से ऐसे ही और मानव मस्तिष्क से जुड़े कुछ तथ्य।