डॉ. सुनीत मेदिरत्ता (Dr. Sunit Mediratta)

न्यूरोलॉजी · Indraprastha Apollo Hospital

प्रोफाइल

डॉ. सुनीत मेदिरत्ता अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली में न्यूरोसर्जन हैं। इन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और लोक नायक हॉस्पिटल, नई दिल्ली में न्यूरोसर्जरी में रजिस्ट्रार के रूप में काम किया है।  इन्हें नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली 2005 के सदस्य के रूप में चुना गया था। ये फेडरेशन इंटरनेशनल फॉर एजुकेशन फॉर न्यूरोसर्जरी (FIENS) संयुक्त राज्य अमेरिका के पैनल में पेरू (दक्षिण अफ्रीका) के अस्पतालों में विजिटिंग कंसलटेंट के रूप में भी कार्यरत हैं। एम्स, नई दिल्ली, बॉम्बे हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर मुंबई, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज और लोक नायक अस्पताल, नई दिल्ली में काम कर चुके हैं। ये मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और भारत के न्यूरोलॉजी सोसायटी के सदस्य के साथ भी पंजीकृत हैं। अपोलो अस्पताल की कंसल्टेंट्स टीम के हिस्से के रूप में इन्होंने कांगो, जाम्बिया, दक्षिण सूडान, यमन, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की यात्रा की है और व्याख्यान दिए। साथ ही सर्जरी का प्रदर्शन भी किया।