कुछ लोग इतने क्रिएटिव होते हैं कि हम उनके क्रिएशन को देखते ही रह जाते हैं। उनकी क्रिएशन को देखने के साथ ही हमारे दिमाग में दूसरा सवाल आता है कि, काश! हम भी इतने क्रिएटिव हो पाते। यह ख्वाहिश हर किसी के मन में कभी न कभी तो आई ही होगी। खैर, हम मन से हटकर दिमाग पर आते हैं, क्योंकि भाई साहब यहीं से होता है रचनात्मकता का जन्म। आपको बता दें कि क्रिएटिविटी और मेंटल हेल्थ का गहरा संबंध है, जो कि आपको प्रभावित करता है। इसी के साथ बीते वर्षों में क्रिएटिविटी और मेंटल हेल्थ के संबंध पर गहरी रिसर्च भी हुई है, जो कि जरूर जाननी चाहिए। आइए, हम बात करते हैं रचनात्मकता और मानसिक स्वास्थ के बारे में, क्योंकि आ रहा है वर्ल्ड क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन डे (World Creativity and Innovation Day)।