एक अमेरिकी दवा कंपनी का दावा है कि उन्होंने ऐसी थैरेपी विकसित की है, जो अल्जाइमर रोग को धीमा कर सकती है और कंपनी इसे बाजार में लाने के लिए तैयार है। वर्तमान में ऐसी कोई दवाई नहीं हैं, जो ऐसा कर सकती है। बाजार में मौजूद दवाएं केवल इसके लक्षणों में मदद कर सकती हैं। अल्जाइमर की नई दवा को विकसित करने वाली कंपनी बायोजेन(Biogen) का कहना है कि वे जल्दी ही इस दवा के लिए अमेरिका में नियामक मंजूरी की अर्जी डालेंगे। अल्जाइमर की नई दवा को एडुकैनुमैब (Aducanumab) का नाम दिया गया है। दरअसल अल्जाइमर की स्थिति होने पर व्यक्ति याद रखने में सक्षम नहीं हो पाता है।