और पढ़ें : एंजायटी के उपाय चाहते हैं तो जरूर अपनाएं ये टिप्स
शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस में सिर्फ इतनी देर तक रहता है याद
अमेरिका के इलिनोइस की टीनएजर रिले हॉर्नर पिछले कुछ महीनों से शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की समस्या अनुभव कर रही हैं। रिले हॉर्नर को लगता है कि हर दिन 11 जून है क्योंकि शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की वजह से उनकी मेमोरी हर दो घंटे तक ही रहती है। शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की समस्या उन्हें डांस क्लास के दौरान सिर में चोट लगने के कारण हुई है। हॉर्नर कहती हैं कि ‘मैं रोज अपने दरवाजे पर लटका हुआ केलैंडर देखती रहती हूं और मुझे सितंबर का महीना ही अच्छा लगता है। साथ ही चीजों को याद रखने के लिए मैं रोज नोटबुक में भी लिखती हूं। किसी भी जगह को याद करने के लिए तस्वीर लेनी पड़ती है। मैं इन सब चीजों से परेशान हो गई हूं।’
शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से डॉक्टर्स भी हैं हैरान
हॉर्नर का कहना है कि वो शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस बीमारी के इलाज के लिए कई हॉस्पिटल जा चुकी हैं, लेकिन कोई भी डॉक्टर उनकी बीमारी या शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की पहचान नहीं कर पा रहा है। अभी तक उन्हें शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की बीमारी से निजात नहीं मिली है। हॉर्नर आगे कहती हैं कि ‘जो भी मेरे साथ घटता है, उसे मैं दो घंटे बाद तक भूल जाती हूं। फिर मुझे याद नहीं रहता है कि मेरे साथ क्या हुआ था। ये मेरे लिए बहुत अजीब है क्योंकि किसी चीज को भूल जाना आपको परेशानी में डाल सकता है। मेरी मां कहती हैं कि शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के कारण मैं एक खबर बन चुकी हूं। मैं शायद कुछ नहीं कर सकती हूं। डॉक्टर्स ने सीटी स्कैन भी किया, लेकिन वो साफ कह चुके हैं कि मेरे दिमाग में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं दिख रही है। ये मेरे लिए बहुत ही खतरनाक स्थिति है।’
और पढ़ें : हिस्ट्रियोनिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर क्या है, जानें इसके लक्षण?
शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस क्या है?
शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस, उस स्थिति को कहा जाता है जब सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए किसी को कोई घटना, स्थान या कोई भी बात याद रहती है। शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की समस्या कुछ लोगों के लिए एक पुरानी समस्या हो सकती है, तो कुछ लोगों के लिए यह एक सामान्य हेल्थ स्थिति भी हो सकती है। कुछ स्थितियों में लोग कुछ चीजों को सिर्फ थोड़े समय के लिए भूलते हैं, बाद में उन्हें अपने-आप ही सारी बातें याद आने लगती है। लेकिन, कुछ लोगों के लिए चीजें याद रखना मुश्किल स्थिति हो सकती है।