शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के कारण क्या हैं?
याददाश्त खोना शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस भी हो सकती है और लॉन्ग टर्म मेमोरी लॉस भी हो सकती है। इसकी स्थिति में लोग पिछले 20 साल की घटना याद रख सकते हैं, लेकिन पिछले 20 मिनट में हुई घटना याद नहीं रख पाते हैं। शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें कुछ चिकित्सीय स्थितियों से लेकर सिर पर गहरी चोट लगना भी शामिल हो सकता है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के उपचार के विकल्प नुकसान के कारण पर निर्भर करते हैं। इसके अलावा निम्न स्थितियां भी शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस का कारण हो सकती हैंः
ब्रेन एन्यूरिज्म
ब्रेन एन्यूरिज्म के कारण भी शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस की समस्या हो सकती है। या लॉन्ग और शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस दोनों की वजह हो सकती है। ब्रेन एन्यूरिज्म फाउंडेशन (बीएएफ) के अनुसार, ब्रेन एन्यूरिज्म का सिर्फ एक ही कारण नहीं हो सकता है। ब्रेन की नसों के टूटने या ब्रेन के आसपास के हिस्सों में रक्तस्राव होने के कारण भी हो सकता है। इसके अलावा ब्रेन में खून के थक्के बनने या मस्तिष्क पर तनाव बढ़ने के कारण भी ब्रेन एन्यूरिज्म की समस्या हो सकती है। ब्रेन एन्यूरिज्म की स्थिति के कारण शरीर को अपना कार्य करने में परेशानी होने के साथ-साथ मानसिक विकार भी हो सकता है।
ब्रेन एन्यूरिज्म के अलावा भी निम्न स्थितियां भी शॉर्ट टर्म मेमोरी का कारण बन सकती हैंः