सामान्य ब्लड प्रेशर हमारे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आर्टरी पर पड़ने वाले खून के दबाव को ब्लड प्रेशर कहते हैं। डॉक्टर ब्लड प्रेशर को मापने के लिए एक मशीन का इस्तेमाल करते हैं जिसे स्फिग्नोमैनोमीटर कहते हैं। यह ब्लड प्रेशर की रीडिंग हमे दो संख्याओं में मिलती है जिसे सिस्टोलिक और डायस्टोलिक प्रेशर कहा जाता है। सिस्टोलिक और डायस्टोलिक दोनों ही प्रेशर महत्वपूर्ण होते हैं। जहां तक हाइपरटेंशन के लक्षण की बात की जाए तो वैसे तो इसके कई लक्षण माने जाते हैं लेकिन निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वह हाइपरटेंशन के लक्षण ही हैं। हां यह जरूर है कि सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि यदि महसूस हो तो यह हाई ब्लड प्रेशर के दौरान खतरे की घंटी हो सकता है।