वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, समय से पहले होने वाली मौतों में 80% लोगों की मौत हृदय रोग के कारण होती है। दुनिया में लाखों लोग दिल संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में दिन प्रित दिन हृदय रोग का खतरा (Risk factor of Cardiovascular disease) बढ़ रहा है। हर पांच में से एक इंसान हृदय रोग से ग्रसित है। हृदय रोग का खतरा या हार्ट अटैक को सबसे बड़ी और गंभीर बीमारी माना जाती है।