डायबिटीज एक ऐसी समस्या है, जिसमें ब्लड शुगर लेवल की मात्रा बढ़ जाती है। आज के दौर में बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा मधुमेह (डायबिटीज) के मरीज हैं। इस हिसाब से डायबिटीज की समस्या हमारे देश की बड़ी आबादी को अपना शिकार बना चुकी है। आज हम बात करेंगे डायबिटीज (Diabetes) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में, जिससे इस समस्या को समझने और इसका इलाज ढूंढने में आप सफल हो पाएं। चलिए सबसे पहले जानते हैं डायबिटीज (Diabetes) क्या है और क्या है डायबिटीज के प्रकार (Types of Diabetes)।