एक रिसर्च के अनुसार डायबिटीज (मधुमेह) के मरीज नाशपाती का सेवन करके ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) को नियंत्रित रख सकते हैं। नाशपाती को इंग्लिश में पेर (Pear) और बब्बूगोशा भी कहते हैं। ऊपर से हरा और अंदर से सफेद यह फल सेहत के लिए कई तरह से लाभदायक होता है। आइए जानते हैं डायबिटीज के लिए नाशपाती (Pear for diabetes) के फायदों के बारे में…