हर दिन पैदल चलने से कैलोरी बर्न होती है। रोजाना अगर 40 मिनट की वॉक की जाए तो लगभग 220 कैलोरी बर्न की जा सकती है। तो कैसा रहेगा अगर सुबह गाड़ी से ऑफिस जाने के बजाय पैदल जाया जाए? इससे प्रति सप्ताह न केवल एक से दो पाउंड वजन कम होगा बल्कि, नींद का पैटर्न भी सुधरेगा। एक्सरसाइज के बारे में कुछ और फैक्ट्स जानने हैं तो पढ़ें ये आर्टिकल।