पार्टनर के सामने पहली बार न्यूड होना या उसे न्यूड देखना दोनों ही रोमांच भरा होता है, लेकिन डर और घबराहट होना भी लाजमी है। पुरुषों के मुकाबले यह डर या संकोच महिलाओं में ज्यादा होता है। शर्म तो होती ही है, इसके साथ ही अपनी बॉडी से जुड़े कई संकोच भी उनके अंदर होते हैं। इस आर्टिकल में जानें महिलाओं में सबसे ज्यादा डर किन चीजों को लेकर होता है?
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें