आज के दौर में जाने-अनजाने हर कोई मेकअप प्रोड्क्टस का इस्तेमाल कर रहा है। मेकअप का इस्तेमाल चेहरे पर, आंखो पर, होंठो पर या शरीर के किसी भी हिस्से पर किया जाता है। मेकअप प्रोड्क्टस में बहुत सारे केमिकल होते हैं। लेकिन, एक चीज जो आपके स्वास्थ्य और शरीर पर भारी पड़ सकती है, वह है लिपस्टिक में मौजूद लैड(Lead)।