दांतों के बिना स्माइल कैसी और दांतों के बिना भोजन भी बेस्वादा। खाने को तोड़ने, चबाने और पीसने के लिए हमारे पास 32 दांत होते हैं 16 ऊपर और 16 नीचे के जबड़े में। इतना ही नहीं आप अपने जीवन के 924 घंटे ब्रश करने में निकाल देते हैं। क्या आप जानते हैं जो लोग कोल्ड ड्रिंक ज्यादा पीते हैं उनके दांतों में सड़न और कमजोरी होने की संभावना 62 प्रतिशत ज्यादा होती है। ब्रश करने से हमारे दांत सिर्फ 60 प्रतिशत ही साफ हो पाते हैं। यदि आप दांतों की पूरी तरह सफाई करना चाहते हैं तो रोजाना दांतों को धागे से साफ करने की आद बनाएं।