रिमूवेबल पैलेट एक्सपानडर (Removable palate expander)
कुछ पैलेट एक्सपानडर ऐसे होते हैं, जिन्हें कभी भी हटाया जा सकता है और कुछ महीनों के लिए मुंह में फिक्स रहते हैं। अगर आपके जबड़ों में ज्यादा समस्या नहीं है, तो ऑर्थोडोंटिक्स आपको रिमूवेबल पैलेट एक्सपानडर लगवाने की राय देते हैं। आप खाते समय, टीथ को ब्रश करते समय या फिर खेलते समय इन्हें निकाल सकते हैं।
हास एक्सपेंडर (Haas expander)
ये फिक्स एक्सपेंडर बैक मोलर से जुड़ा रहता है। एक्रेलिक प्लेट में एक स्क्रू होता है, जो एडजस्ट करने पर फैलता है। इससे पैलेट और दांतों पर दबाव पड़ता है।
और पढ़ें: नकली दांतों को सहारा देती है डेंटल इम्प्लांट्स टेक्नीक, जानिए इसके बारे में सब कुछ
हायरेक्स रैपिड पैलेटल एक्सपेंडर (Hyrax rapid palatal expander)
ये भी फिक्स पैलेट एक्सपेंडर (Palate Expanders) है। ये बैक मोलर से जुड़ा रहता है। ये बैंड सभी दातों से अलग-अलग जगह पर चिपके रहते हैं। हायरेक्स में स्क्रू होता है, जो माउथ के रूफ के नीचे, मिडिल में स्थित होता है। आपको एक्सपर्ट से इस बारे में जानकारी लेनी चाहिए कि कैसे की (Key) का इस्तेमाल करना है।
क्वॉड हेलिक्स एप्लायंस (Quad helix appliance)
क्वॉड हेलिक्स एप्लायंस पीछे की ओर दाढ़ में चिपका रहता है। इस एक्सपेंडर को कम्प्रेस्ड पुजिशन (Compressed position) में रखा जाता है। ये अपने आप ही खुलता है और फिर फिक्स रहता है। आपको इसे एडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
और पढ़ें: दांत निकालने से बेहतर विकल्प है रूट कैनाल की प्रक्रिया
पैलेट एक्सपानडर (Palate Expanders) का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें
- पैलेट एक्सपानडर (Palate Expanders) का इस्तेमाल अगर पहली बार कर रहे हैं, तो आपको हल्का सेंसेशन महसूस हो सकता है। आपको दर्द का अनुभव नहीं होगा, इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
- जैसे कि ब्रेसेस इस्तेमाल करने के दौरान आपको खाने या फिर बोलने में हल्का सेंसेशन महसूस हो सकता है। आपको करीब एक हफ्ते बाद नॉर्मल महसूस होगा। बेहतर होगा कि तब तक आप सॉफ्ट फूड्स लें।
- आपको पैलेट एक्सपानडर (Palate Expanders) का इस्तेमाल करने से लिपसिंग के दौरान समस्या हो सकती है। वहीं कुछ लोगों को सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है।
- बच्चों को पैलेट एक्सपानडर करीब दो से तीन महीने पहनने की जरूरत पड़ती है क्योंकि जॉ बोंस जब ग्रो करना बंद कर देती है, तब इनका काम आसान हो जाता है। वहीं टीनएजर्स और एडल्ट्स को अधिक समय तक इसका इस्तेमाल करना पड़ सकता है।
- आपको ओरल डिवाइस का इस्तेमाल करने से के साथ ही इसकी साफ-सफाई पर भी ध्यान देना होगा। अगर आप सफाई नहीं करेंगे, तो मसूड़ों में सूजन की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको डिवाइस लगाने में भी समस्या हो सकती है।
- इलेक्ट्रिकल या फिर मैनुअल टूथब्रश की हेल्प से ओरल डिवाइस की रोजाना सफाई करें। आप इस बारे में डेंटिस्ट से राह ले सकते हैं।
- आपको खाने में च्युमगम, चिपचिपे खाद्य पदार्थ या हार्ड फूड या कठोर फूड खाने से बचना चाहिए। आप बच्चों को बताएं कि उन्हें पेंसिल या फिर नट्स को नहीं चबाना चाहिए। ऐसे में डिवाइस खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।
पैलेट एक्सपानडर एक डेंटल डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल दांतों की विभिन्न कंडीशन को ठीक करने में किया जा सकता है। क्रासबाइट या फिर ओवरक्राउडेड टीथ के लिए इसका खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आप डेंटिस्ट से इसके अन्य ऑप्शन के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पैलेट एक्सपानडर (Palate expanders) के संबंध में अधिक जानकारी मिली होगी। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या महसूस हो, तो लापरवाही किए बिना डॉक्टर को दिखाएं। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।