हो सकता है कि आज से पहले आपने कभी पैलेट एक्सपानडर (Palate expanders) का नाम न सुना हो लेकिन दांतों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए ये बहुत काम की चीज होती है। जी हां! पैलेट एक्सपानडर (Palate expanders) ओरल डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल कॉमन डेंटल कंडीशन (Common dental condition) के लिए किया जाता है। दांतों में विभिन्न प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। कुछ समस्याएं जैसे कि क्रॉसबाइट (Crossbite), नैरो अपर जॉ आदि के लिए पैलेट एक्सपानडर का इस्तेमाल किया जाता है। ये ओरल डिवाइस प्री-एडोलसेंट चिल्ड्रन, एडल्ट, टीन्स और एडल्ट भी इस्तेमाल करते हैं। पैलेट एक्सपानडर विभिन्न प्रकार के होते हैं और इनका काम भी अलग हो सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको पैलेट एक्सपानडर (Palate expanders) के बारे में जानकारी देंगे। जानिए क्या होता है इनका उपयोग और क्या रखनी चाहिए सावधानियां।