यही नहीं, इसके लिए आपको अपने कुछ हफ्ते या महीने देने होंगे, ताकि पूरी प्रक्रिया आसानी से हो सके। अगर आपके डेंटिस्ट को लगेगा कि आप एंडोस्टील इम्प्लांट्स के लिए सही नहीं हैं, तो वो आपको अन्य विकल्प भी दे सकते हैं।
और पढ़ें : दांतों की परेशानियों से बचना है तो बंद करें ये 7 चीजें खाना
सबपेरिओस्टील (Subperiosteal)
सबपेरिओस्टील डेंटल इम्प्लांट में मसूड़ों के नीचे इम्प्लांट किया जाता है, लेकिन यह जबड़ों के ऊपर होता है। इस इम्प्लांट का प्रयोग उन रोगियों पर किया जाता है, जिनके जबड़े प्राकृतिक रूप से स्वस्थ नहीं होते या जो लोग बोन ऑग्मेंटेशन प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते। इस स्थिति में डेंटिस्ट आपको सबपेरिओस्टील इम्प्लांट की सलाह दे सकते हैं। इसके अलावा वो अन्य तरीकों को भी अपना सकते हैं जैसे:
बोन ऑग्मेंटेशन (Bone augmentation)
बोन ऑग्मेंटेशन में हड्डियों को जोड़ने और उनके विकास करने के फैक्टर्स का प्रयोग कर के आपके जबड़ों में हड्डी को जोड़ा और उसकी मरम्मत की जाती है।
रिज एक्सपेंशन (Ring expansion)
इस प्रक्रिया में बोन ग्राफ्ट सामग्री को जबड़े के ऊपर पर बनाई गई एक छोटी रिज के साथ जोड़ा जाता है।
साइनस ऑग्मेंटेशन (Sinus augmentation)
इस प्रक्रिया में हड्डी को साइनस के नीचे जोड़ा जाता है, जिसे साइनस एलिवेशन और साइनस लिफ्ट कहा जाता है।
द बोन ऑग्मेंटेशन, रिज एक्सपेंशन और साइनस ऑग्मेंटेशन वो तरीके हैं, जिनसे रोग के जबड़े की हड्डियों को इतना मजबूत बनाया जाता है, ताकि वो एंडोस्टील इम्प्लांट्स तरीके को नियंत्रित कर पाएं।
और पढ़ें : दूध की बोतल से भी बच्चे के दांत हो सकते हैं खराब, जानें छोटे बच्चों में होने वाली 5 आम डेंटल प्रॉब्लम्स
जयगोमाटिक इम्प्लांट्स (Zygomatic Implants)
दांतों के इम्प्लांट्स का यह तरीका सबसे कम प्रयोग में लाया जाता है। यही नहीं, यह सबसे जटिल प्रक्रिया भी है इसे केवल तभी कराना चाहिए जब आप एंडोस्टील इम्प्लांट्स कराने में बिल्कुल भी सक्षम न हों। इस इम्प्लांट्स को रोगी के जबड़े की हड्डी की जगह गाल की हड्डी पर किया जाता है।
3D इमेजिंग
अब तकनीक के विकसित होने के साथ ही डेंटिस्ट हमारे जबड़ों को 3D मॉडल में भी देख सकते हैं। सॉफ्टवेयर का अध्ययन करके आपके डेंटिस्ट आपके लिए सही इम्प्लांट प्रक्रिया को चुन सकते हैं।
और पढ़ें : जानिए दांतों का रंग क्या कहता है स्वास्थ्य के बारे में
इमीडिएट लोड डेंटल इम्प्लांट (Immediate load Dental Implants)
डेंटल इम्प्लांट तरीका ऐसे ही काम करता है जैसे आप अपने गाड़ी का टायर बदलते हैं। बस इसमें टायर नहीं दांतो को बदला जाता है, लेकिन यह प्रक्रिया आपके अस्थायी दांत को अस्थायी स्थान दिलाती है।
मिनी डेंटल इम्प्लांट (Mini Dental Implants)
यह टूथपिक के आकार के इम्प्लांट्स होते हैं और बेहद संकरे होते हैं। इनका प्रयोग खासतौर पर निचले डेन्चर को स्थिरता देने के लिए किया जाता है। यह अन्य तरीकों की तुलना में नए नहीं हैं, लेकिन आप चाहें तो इसका भी प्रयोग कर सकते हैं।
ऑल-ऑन -4 इम्प्लांट
दांतों के ऊपर या नीचे सेट रखने का एक विकल्प है, जिसे पूर्ण आर्क कहा जाता है। हड्डी के ग्राफ्टिंग की आवश्यकता को टालते हुए, चार अस्थि इम्प्लांट्स उपलब्ध हड्डी में रखे गए हैं। विशेष एबटमेंट का उपयोग किया जाता है, ताकि प्रतिस्थापन दांतों का एक अस्थायी सेट उसी दिन रखा जा सके। इसके लिए आप एक तय आहार का पालन करें। इंप्लांट्स आपकी प्राकृतिक हड्डी के साथ जुड़ जाते हैं। इस दौरान, लगभग छह महीने के बाद, स्थायी प्रतिस्थापन दांत रखे जाएंगे और आप नियमित आहार फिर से शुरू कर सकते हैं।
डेंटल इम्प्लांट कराने में कितनी लागत आती है? (Dental Implants Costing)
एक बार में डेंटल इम्प्लांट की कीमत लगभग 20,000 से 50,000 हो सकती है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार और किस कंपनी के डेंटल इम्प्लांट का प्रयोग कर रहे हैं। यह कीमत इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि आपको कितने दांत बदलने हैं। आमतौर पर डेंटल इम्प्लांट की आयु लगभग 10 साल तक हो सकती हैं। अगर आपके दांत टूट गए हैं, तो आप तुरंत अपने डेंटिस्ट से सलाह करें और उनके अपने दांत के लिए सही डेंटल इम्प्लांट के बारे में जानें और कराएं।
और पढ़ें : दांत दर्द की दवा खाने के बाद महिला का खून हुआ नीला, जानिए क्या है कारण
किन कारणों से डेंटल इम्प्लांट की सफलता प्रभावित हो सकती है?
कई प्रकार के कारकों से डेंटल इम्प्लांट की सफलता प्रभावित हो सकती है। जिनमें निम्न शामिल हैं –
गम डिजीज (मसूड़ों का रोग)
डेंटल इम्प्लांट करवाने के लिए आपके मसूड़ों का मजबूत होना बेहद जरूरी है। अगर आपके मसूड़ों में कोई रोग है तो इस प्रक्रिया को नहीं किया जा सकता है।
मसूड़ों का रोग एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें मसूड़ों और जबड़े की हड्डी में संक्रमण विकसित होने लगता है। इस संक्रमण का इलाज न करवाने पर इम्प्लांट के आसपास यह विकसित हो सकता है जिसके कारण इम्प्लांट फेल हो जाता है।
और पढ़ें : क्या आप दांतों की समस्याएं डेंटिस्ट को दिखाने से डरते हैं? जानें डेंटल एंग्जायटी के बारे में
धूम्रपान
धूम्रपान के कारण भी डेंटल इम्प्लांट्स में समस्या आ सकती है। दरअसल स्मोकिंग के कारण मसूड़ों में रक्त प्रवाह नहीं हो पाता है जिससे इलाज की प्रक्रिया में देरी आती है। कई अध्ययनों के मुताबिक धूम्रपान करने वाले लोगों में 20 प्रतिशत डेंटल इम्प्लांट्स के फेल होने की आशंका रहती है।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
यदि आपको ऑटो इम्यून डिजीज या रूमेटाइड अर्थराइटिस और डायबिटीज है तो डेंटल इम्प्लांट्स के फेल होने की आशंका बढ़ सकती है। कुछ विशेष प्रकार की दवाओं के कारण भी डेंटल इम्प्लांट्स का फेल होना संभावित है।
और पढ़ें : रूट कैनाल ट्रीटमेंट में कितना होता है खर्चा? जानिए पूरी प्रक्रिया स्टेप दर स्टेप
खराब डेंटल केयर
डेंटल इम्प्लांट्स के बाद
मुंह की स्वच्छता भी सफलता दर पर प्रभाव डालती है। यदि आप दांतों को अच्छी तरह से साफ नहीं कर पाते हैं या किसी अन्य मौखिक खराबी के कारण सीमाओं के प्रतिबंधित हैं तो भी आप डेंटल इम्प्लांट्स नहीं करवा सकते हैं।
अगर आप डेंटल इम्प्लांट्स के लिए जाने वाले हैं तो अपने सर्जन के लिए कुछ सवाल जरूर तैयार कर लें। निम्न कुछ ऐसे सवाल हैं जो आप अपनी डेंटल टीम से पूछ सकते हैं ।
- डेंटिस्ट से पूछें कि उन्हें कितने वर्षों का अनुभव है?
- वह अब तक कितने डेंटल इम्प्लांट्स कर चुके हैं? और एक वर्ष में कितने करते हैं?
- डेंटिस्ट द्वारा किए गए डेंटल इम्प्लांट्स का सक्सेस रेट कितना है?
ऐसा इसलिए है क्योंकि कई बार अनुभवहीन डेंटल सर्जन के कारण भी डेंटल इम्प्लांट्स की सफलता में कमी आ सकती है। सभी सर्जन एक समान नहीं होते हैं जिसके कारण अनुभवहीन सर्जन द्वारा डेंटल इम्प्लांट्स करवाने पर फेलियर रेट बढ़ने की आशंका रहती है।
उम्मीद है अब आपको डेंटल इम्प्लांट क्या है का जवाब मिल गया होगा और इसकी लागत और प्रकार को भी जान गए होंगे।