और पढ़ें : क्या आप दांतों की समस्याएं डेंटिस्ट को दिखाने से डरते हैं? जानें डेंटल एंग्जायटी के बारे में
[mc4wp_form id=”183492″]
5. टंग पियर्सिंग से दांतों का कमजोर होना
फैशन ट्रेंड्स के चलते नाक-कान छिदवाने के साथ-साथ आजकल लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों में भी पियर्सिंग करवा रहे हैं। कुछ लोग तो अपनी जीभ पर भी पियर्सिंग करवाते हैं और उसमें मेटल स्टड्स पहनते हैं जिसकी वजह से परेशानी होती है। ऐसा करने से आपके मसूड़ों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। दांतों का कमजोर होना पियर्सिंग की वजह से भी हो सकता है। इसलिए लाइफ स्टाइल में बदलाव लायें, नय-नय फैशन अपनाएं लेकिन, इतना ज्यादा बदलाव न लायें की इससे शारीरिक परेशानी शुरू हो जाये।
6. दांतों का आपस में घिसना
कुछ लोग खासतौर पर बच्चों की दांत घिसने की आदत होती है। ऐसा करने से दांतों को नुकसान पहुंचता है। दांतों का कमजोर होना दांतों को आपस में घिसने की वजह से भी हो सकता है। इसलिए अगर आपका शिशु या कोई अन्य बच्चे को ऐसी आदत है तो उसे समझाकर इस आदत को छोड़ने के लिए प्रेरित करें।
7. फ्रूट जूस से दांतों का कमजोर होना
पैक्ड जूस में शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो सेहत के साथ-साथ दांतों के लिए भी हानिकारक होती है इसलिए पैक्ड जूस पीने से बचना चाहिए।
और पढ़ें : नकली दांतों को सहारा देती है डेंटल इम्प्लांट्स टेक्नीक, जानिए इसके बारे में सब कुछ
8. तेजी से ब्रश करना
अगर आप ब्रश तेजी से करते हैं या प्रेशर के साथ करते हैं तो दांतों को इससे नुकसान पहुंचता है।
9. हमेशा खाने की आदत
कुछ लोग हमेशा कुछ न कुछ खाते रहते हैं। ऐसे में मुंह को साफ रखने के लिए खाने के बाद मुंह साफ (कुल्ला) करने की आदत डालें।
10. आलू के चिप्स का अत्यधिक सेवन से दांतों का कमजोर होना
जो लोग आलू के चिप्स ज्यादा खाते हैं उनको दांतों की समस्या से ज्यादा जूझना पड़ सकता है। इससे प्लाक में मौजूद बैक्टीरिया, स्टार्चयुक्त खाद्य पदार्थों को एसिड में बदल जाता है। यह एसिड अगले 20 मिनट तक या इससे ज्यादा समय तक दांतों पर हमला कर सकता है।
11. पेंसिल चबाने से दांतों का कमजोर होना
कुछ बच्चों में पढ़ाई के दौरान पेंसिल चबाने की आदत होती है, इससे दांतों को नुकसान होगा और मसूड़ों पर भी बुरा असर पड़ेगा।
12. कॉफी से दांतों का कमजोर होना
जरूरत से ज्यादा कॉफी पीने से दांतों का रंग पीला हो जाता है और ऐसी स्थिति में दांतों का कमजोर होना तय माना जाता है।
13. विटामिन-सी से दांतों का कमजोर होना
शरीर को फिट रखने के लिए वैसे तो विटामिन और खनिज तत्वों की आवश्यकता होती है लेकिन, विटामिन-सी युक्त फ्रूट्स का सेवन जरूरत से ज्यादा न करें। इनके सेवन से दांतों की ऊपरी सतह को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ धीरे-धीरे यह पूरे दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए अत्यधिक विटामिन-सी के सेवन से बचें।
और पढ़ें : क्या होता है डेंटल एक्स-रे (Dental X-Ray) और यह क्यों किया जाता है?
दांतों का कमजोर होना स्वभाविक है अगर बच्चे या बड़े बुरी आदतों के शिकार हों। इन आदतों से बचने के लिए और अपने दांतों को स्वस्थ बनाने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाने चाहिए। जैसे-
- दांतों की समस्या से बचने के लिए सबसे पहले इन्हें साफ रखें और दो बार (सुबह और रात को सोने के दौरान) ब्रश रोजाना अवश्य करें। ब्रश को ज्यादा दवाब के साथ इस्तेमाल न करें और टूथपेस्ट भी कम इस्तेमाल करें।
- अगर आप चुइंगम खाने के शौकीन हैं, तो चुइंगम हमेशा ही शुगर फ्री का चयन करें। इससे दांतों को नुकसान नहीं पहुंचता है। रिसर्च के अनुसार खाना खाने के बाद अगर आप शुगर फ्री चुइंगम 20 मिनट के लिए चबाते हैं, तो इससे दांतों की सड़न या मसूड़ों की समस्या से भी बचा जा सकता है।
अगर आप भी ऐसी ही कुछ आदतों के शिकार हैं तो इन आदतों को ठीक कर लें नहीं तो दांतों का कमजोर होना शुरू हो सकता है। कोई समस्या शुरू होने पर या बेहतर होगा की हर छः महीने में एक बार डेंटिस्ट से जरूर मिलें। अगर आप दांतों का कमजोर होना या इससे जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।