दांतों के स्वास्थ्य के सही परीक्षण के लिए डेंटल एक्स-रे (Dental X-Ray) की आवश्यकता पड़ती है। इससे डेंटिस्ट दांतों की उन समस्याओं को आसानी से जान लेता है, जिन्हें वह सामान्य परीक्षण में नहीं देख पाता। डेंटिस्ट कई अलग-अलग प्रकार के डेंटल एक्स-रे का उपयोग करते हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि वे दांतों के किस भाग का टेस्ट करना चाहते हैं? डेंटल एक्स-रे कई प्रकार के होते हैं। यहां हम आपको पांच मुख्य डेंटल एक्स-रे के बारे में बताएंगे।