आनुवंशिकता (Heredity)
कई बार सब कुछ ठीक तरीके से करते रहने के बाद भी मसूड़ों की बीमारी हो जाती है। आबादी का लगभग एक तिहाई हिस्सा मसूड़ों की समस्याओं से ग्रस्त है और ये ओरल हेल्थ समस्याएं उन्हें आनुवंशिकता में मिली हैं।
दवाएं
डॉक्टर द्वारा लिखी गई और ओवर द काउंटर (OTC), अवसादरोधी (Antidepressants) दवाएं, एंटीहिस्टामिन (Antihistamines) जैसी तमाम दवाओं में ऐसे तत्व होते हैं, जो मुंह में लार बनने की क्रिया को धीमा करते हैं। लार दांतों को साफ रखने में मदद करती है, जिससे बैक्टीरिया की वृद्धि में रोकथाम होती है। इसलिए, लार की मात्रा कम होने से प्लैक और दांत में मैल जमा होने लगता हैं।
और पढ़ें : बिना दवा के कुछ इस तरह करें डिप्रेशन का इलाज
डायबिटीज
ऐसी कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जो मसूड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं में से एक मधुमेह है। डायबिटीज होने की वजह से शरीर में कई तरह के और संक्रमण होने की संभावनाओं में बढोतरी होती है। इनमें मसूड़ों का इंफेक्शन भी शामिल है। मसूड़ों में सूजन और पायरिया ये दोनों इंन्सुलिन इस्तेमाल करने की क्षमता को बिगाड़ देते हैं, जिससे शुगर को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है।
पोषण में कमी
यदि आहार में विटामिन बी और सी, कैल्शियम आदि पोषक तत्व न हों, तो यह स्थिति मसूड़ों के रोगों को बढ़ावा दे सकती है। कैल्शियम बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह हड्डियों को मजबूत रखता है इनमें दांतों को सहारा प्रदान करने वाली हड्डियां भी शामिल हैं। विटामिन सी संयोजी ऊतकों की मजबूती को बनाए रखने में मदद करता है।
हार्मोन में बदलाव
गर्भावस्था, मेनोपॉज और यहां तक कि मासिक धर्म के दौरान होने वाले हार्मोन में बदलाव मसूड़ों को पायरिया होने के प्रति अतिसंवेदनशील बना देते हैं। इससे पायरिया की संभावना बढ़ जाती है।
पायरिया (Pyorrhoea) से कैसे करें बचाव:
- दांतों को स्वस्थ बनाने के लिए ओरल हाइजीन जरूरी है।
- सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले ब्रश अवश्य करें।
- ब्रश करने की तरह फ्लॉसिंग करने की भी आदत डालें इससे दांतों की सफाई सही तरीके से होगी।
- दांतों से जुड़ी छोटी से छोटी परेशानी या दर्द को इग्नोर ना करें।
- नियमित जांच से परेशानी को कम करने की कोशिश होगी।
- सिगरेट या तंबाकू जैसी चीजों का सेवन बंद कर दें।
- कोशिश करें मुंह को गीला रखने की, इससे सलाइवा (लार) बनेगा जो इंफेक्शन से बचाने में मदद करेगा।
- खुद से इलाज ना करें और सावधानी बरतें।