शरीर के किसी भी अंग का ठीक से काम न करने का असर पूरे शरीर पड़ता है। इसलिए सेहत का ख्याल रखना चाहिए। लेकिन कई बार लोग अपने दांतों के साफ-सफाई पर ठीक से ध्यान नहीं देते हैं और ऐसे में दांतों से जुड़ी परेशानी शुरू हो जाती है। उन्हीं परेशानियों में एक है पायरिया। अगर दांतों का ख्याल ठीक से नहीं रखा गया तो मसूढ़े कमजोर होने लगते है और पायरिया जैसी बीमारी हो जाती है।