कैंसर की बीमारी पिछले कुछ सालों से अभिशाप बनती जा रही है। एक अध्ययन के अनुसार, हमारे देश में हर साल लगभग सात लाख मौतें केवल कैंसर से होती हैं। मुंह का कैंसर भी कैंसर का ही प्रकार है, जिसके मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यही नहीं, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर से भी ज्यादा मौतें मुंह के कैंसर से होती हैं। इस कैंसर का शिकार 20 से 25 साल के युवा अधिक बन रहे हैं और उसका कारण है तंबाकू या धूम्रपान। आइए जानें कि क्या मसूड़ों में सूजन हो सकता है कैंसर का संकेत और इस बारे में और अधिक।