और पढ़ें : क्या ब्रेस्ट सकिंग कैंसर का कारण बन सकता है ?
मुंह के कैंसर होने का कारण क्या है?
मसूड़ों में सूजन मुंह के कैंसर का एक लक्षण या संकेत हो सकता है, लेकिन इसके अन्य कई कारण भी हो सकते हैं। अगर यह सूजन है तो समझने की कोशिश करें कि ऐसा क्यों है और डॉक्टर से मिलें, ताकि आप सही कारण का पता कर सकें। कैंसर के कारण कुछ इस तरह से हो सकते हैं।
तंबाकू का प्रयोग (Use of Tobacco)
सिगरेट, बीड़ी, पाइप्स, सिगार या तंबाकू को चबाना आदि का प्रयोग मुंह के कैंसर की संभावना बढ़ा देता है। अधिक शराब पीने से भी इसका खतरा बना रहता है। इसलिए इन चीजों से जितना दूर रह सकें, उतना दूर रहें।
और पढ़ें : रेड मीट बन सकता है ब्रेस्ट कैंसर का कारण, इन बातों का रखें ख्याल
ह्यूमन पपिल्लोमा वाइरस (HPV)
कैंसर को (HPV) से जोड़ा जाता है जो आमतौर पर गले, जीभ के नीचे या टॉन्सिल्स में पाया जाता है। HPV से गले के कैंसर (Oral cancer) की संभावना बढ़ती है।
सूर्य की रोशनी (Sunlight)
अगर आप सूर्य की रोशनी में अधिक रहते हैं, तो आपके होंठों के अधिक सूर्य की रोशनी में रहने से मुंह के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, आप अच्छी लिप बाम या SPF युक्त क्रीम के प्रयोग से इस खतरे से बच सकते हैं। 45 साल की अधिक उम्र के होने पर इस कैंसर के होने का खतरा बढ़ जाता है।
मुंह की ढंग से सफाई न करना
मुंह के कैंसर की एक वजह मुंह की ठीक से साफ सफाई न करना है। इससे भी कैंसर की आशंका बढ़ जाती है। खराब फिटिंग वाले डेंचर लगाना भी मुंह के कैंसर का जोखिम बढ़ाता है। इसलिए मसूड़ों में सूजन या कोई अन्य परेशानी को टालें नहीं।
और पढ़ें : अगर आपके परिवार में है किसी को ब्रेस्ट कैंसर है, तो आपको है इस हद तक खतरा
कैसे बचे मुंह के कैंसर से?
विशेषज्ञ इस बात को सही से बताने में असमर्थ हैं कि मुंह के कैंसर की असली वजह क्या है, लेकिन मुंह के कैंसर से बचने के लिए इन चीजों का ध्यान रखें और सावधानियां बरतें।